डायट के उप प्राचार्य ने मोहल्ला कक्षाओं की परखी शैक्षिक गुणवत्ता
प्रतापगढ़ सदर विकास खंड स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर एवं भुपियामऊ में मंगलवार को ड
By JagranEdited By: Updated: Tue, 20 Jul 2021 10:22 PM (IST)
प्रतापगढ़ : सदर विकास खंड स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर एवं भुपियामऊ में मंगलवार को डायट के उपप्राचार्य डॉ. अमरेंद्र मिश्र ने माता समूह द्वारा घर पर चलाई जा रही मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब भी किए। बच्चों के जवाब से वह संतुष्ट नजर आए।
डायट के उप प्राचार्य डॉ. मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर में पढ़ाई लिखाई का स्तर जांचने के लिए बच्चों से प्रश्न भी किए जिसका बच्चों द्वारा जवाब दिए जाने पर उन्होंने बच्चों को शाबासी दी। कक्षा चार के बच्चे से 16 का पहाड़ा सुनाने को कहा। कक्षा तीन व पांच के बच्चों से कविता सुनी। इस पर बच्चों ने पहाड़ा व कविता आसानी से सुना दिया। प्रधानाध्यापिका प्राची पांडेय द्वारा विद्यालयीय अभिलेखों की साज-सज्जा, रख-रखाव तथा टीएलएम आदि का निरीक्षण किया। उसे बेहतर पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका की प्रशंसा की। इस दौरान एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा, विद्यालय के शिक्षक जिष्णेंद्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, शिखा, वर्षा पांडेय, शिखा मिश्रा, श्रुति मिश्रा, पुष्पा वर्मा, अरुणा मिश्रा आदि रहीं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय भुपियामऊ में भी उन्होंने मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण किया। बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए उनसे सवाल भी पूछे। डॉ. मिश्र ने कहा कि मोहल्ला कक्षा चलाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई या किसी भी प्रकार के विषय से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो तो उनसे या एआरपी धर्मेंद्र ओझा से भी पूछ सकते हैं। कक्षा चार के बच्चों से 14 व 16 का पहाड़ा एवं कविताएं सुनीं। धर्मेंद्र ओझा ने भी बच्चों से कविता एवं पहाड़ा पूछा तो बच्चों ने सुनाया। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मोहल्ला कक्षा का संचालन इसी तरह किया जाए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।