आरक्षण सूची जारी न होने से दावेदारों में दिख रही असमंजस व बेसब्री
ग्राम पंचायतों में आरक्षण की सूची भले ही अभी तक तैयार नहीं हो पाई है लेकिन दावेदार सुबह से ही अपने करीबियों व ब्लॉक में पहुंचकर आरक्षण सूची देखने के उत्सुकता में चक्कर काटते हुए दिखाई दिए। वहीं इंटरनेट मीडिया पर प्रधान पद क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के आरक्षण की सूची वायरल होती दिखाई दी। पहले से आरक्षण सूची के आधार पर गांव में मिलने जुलने का दौर अपने चरम पर था तो वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब दूसरी सूची के आने की खबर प्रत्याशियों को लगी तो आरक्षण की चपेट से बाहर हुए कई प्रत्याशी के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी।
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : ग्राम पंचायतों में आरक्षण की सूची भले ही अभी तक तैयार नहीं हो पाई है, लेकिन दावेदार सुबह से ही अपने करीबियों व ब्लॉक में पहुंचकर आरक्षण सूची देखने के उत्सुकता में चक्कर काटते हुए दिखाई दिए। वहीं इंटरनेट मीडिया पर प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के आरक्षण की सूची वायरल होती दिखाई दी। पहले से आरक्षण सूची के आधार पर गांव में मिलने जुलने का दौर अपने चरम पर था तो वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब दूसरी सूची के आने की खबर प्रत्याशियों को लगी तो आरक्षण की चपेट से बाहर हुए कई प्रत्याशी के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी। पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार असमंजस में दिखाई दिए। शनिवार को आरक्षण की सूची का इंतजार करते नजर आए। वहीं दावेदार इस बात का इंतजार करते रहे कि जैसे ही आरक्षण सूची चस्पा की जाए, गांव की आरक्षण सीट तय होते ही वह तुरंत अपने गांव के मतदाताओं से मिलकर प्रचार-प्रसार चालू करेंगे, लेकिन देर शाम तक सूची चस्पा न होने से प्रत्याशी असमंजस में दिखाई दिए। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि आरक्षण की सूची तैयार हो रही है। सूची फाइनल होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---