UP News: सामने से आ रही थी ट्रेन, बाइक पर ट्रैक पार करने की जल्दी में था युवक; 100 मीटर तक घिसटता गया वाहन
UP News उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक युवक अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर गौरा और सुवंसा रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
संसू, जागरण, बीरापुर। UP News: रेल ट्रैक पार कर रहे युवक की बाइक ट्रैक पर फंस गई तो वह आ रही ट्रेन को देखकर भाग निकला और बाइक वहीं छोड़ दिया। बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ दूर घिसटी।
चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। करीब आधे घंटे तक ट्रेन वहां पर खड़ी रही। घटना शुक्रवार सुबह वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर गौरा व सुवंसा रेलवे स्टेशन के बीच मसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय समीप का है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वादियों में वक्त बिताना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, तीन पहाड़ी इलाकों के लिए शुरू होगी हेली सेवा
युवक रेल ट्रैक पर ही अपनी बाइक छोड़कर भागा
सुबह करीब 9: 45 बजे एक युवक मोटरसाइकिल लेकर मसौली गांव के पास रेल लाइन पार कर रहा था। इसी बीच सुबह बनारस से लखनऊ जाने वाली वीएल पैसेंजर ट्रेन सामने से आती दिखी। जान बचाने को युवक रेल ट्रैक पर ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।
इमरजेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन की गति को कम करने की कोशिश की
लोको पायलट ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन की गति को कम करने की कोशिश की लेकिन, घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई। तेज आवाज हुई और बाइक टूटती व घिसटती कुछ दूर तक चली गई। ट्रेन लगभग 100 मीटर दूर जाकर खड़ी हुई।यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: जिस कमरे में छात्रा संग हुई थी हैवानियत, वहां रहता मिला ऐसा शख्स जिसे देख पुलिस हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।फंसी बाइक हो गई चकनाचूर
करीब आधे घंटे तक वहीं रुकी रही। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसी बाइक को किसी तरीके से निकाला गया। वह चकनाचूर हो गई थी। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी तथा रेलवे के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। घटना की प्रारंभिक जांच की, फिर ट्रेन आधे घंटे बाद रवाना हो सकी। तब तक यात्री परेशान रहे कि हुआ क्या है। कुछ तो ट्रैक से उतरकर देखने लगे।गौरा रेलवे स्टेशन मास्टर बृजेश कुमार पटेल का कहना है कि युवक बाइक छोड़कर भाग निकला था। संयोग ठीक था कि हादसा नहीं हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। परिवहन विभाग के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक किसकी थी। कार्रवाई की जाएगी।