बालिका को गोली मारने में दो गिरफ्तार, पीएसी तैनात
प्रतापगढ़ रानीगंज थाना क्षेत्र के मुनी का पूरा गांव में नल पर स्नान कर रही बालिका को गोली
By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 May 2020 06:05 AM (IST)
प्रतापगढ़ : रानीगंज थाना क्षेत्र के मुनी का पूरा गांव में नल पर स्नान कर रही बालिका को गोली मारने की घटना में नामजद तीन आरोपियों में से दो आरोपितों को पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। गांव में तनाव को देखते हुए डेढ़ सेक्शन पीएसी और पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के मुनी का पूरा गांव निवासी प्रेमचंद्र पांडेय की आठ वर्षीया बेटी लाली पांडेय बुधवार की दोपहर में घर के सामने स्थित समर्सिबल हैंडपंप पर स्नान कर रही थी। इसी बीच गांव के दबंग किस्म के तीन युवक पहुंचे और हाथ पैर धुलने तथा पानी पीने की बात को लेकर बालिका की पानी से भरी बाल्टी हटाने लगे। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उसे गोली मार दी थी। घायल बालिका को प्रयागराज स्थित एसआरए्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पेट में लगी गोली को निकालने के लिए आपरेशन करना होगा, जो गुरुवार की शाम तक नहीं हो पाया था। लाली की बड़ी बहन प्रीति पांडेय की तहरीर पर रानीगंज थाने में मुनी का पूरा गांव के ही साहिल, वसीम व इकलाख सहित तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध रानीगंज थाने में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ रानीगंज के नेतृत्व में बुधवार की देर रात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। पुलिस पर आरोप लगा कि उन्होंने आरोपितों के घर तोड़फोड़ की। वहीं पुलिस ने रात में ही बालिका को गोली मारने के आरोपित साहिल, वसीम को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद किया है। जबकि तीसरा नामजद आरोपित एकलाख अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। रानीगंज विधायक धीरज ओझा भी गुरुवार को गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय पांडेय का कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपितों के घर पर तोड़फोड़ की बात पूरी तरीके से निराधार है, तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। भिवंडी से घर पहुंचा घायल बालिका का पिता : गोली से घायल बेटी लाली की हालत उसके पिता प्रेमचंद्र से सही नहीं गई और वह बुधवार को जानकारी मिलते ही भिवंडी से चल पड़ा और गुरुवार को गांव पहुंच गया। यहां से फौरन घायल बेटी से मिलने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज को रवाना हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।