Move to Jagran APP

प्रतापगढ़: बरात में DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दो युवकों की मौत

उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की मौत हो गई। लालगंज कोतवाली के चकौडिया गांव में शनिवार की रात हुई इस घटना ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:13 AM (IST)
Hero Image
प्रतापगढ़ में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। बारातियों में हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। लालगंज कोतवाली के चकौडिया गांव में शनिवार की रात विदेशी लाल की बेटी की शादी थी। बरात में लुधियाना से भी कुछ रिश्तेदार आए थे।

लीलापुर थाना अंतर्गत चितरी से आई बरात में रात करीब 12 बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों में आपस में झगड़ा हो गया। जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल दो युवकों 28 वर्षीय पवन व 33 वर्षीय प्रीत की अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

मेडिकल में गोली लगने की बात नहीं लिखने पर हंगामा

प्रतापगढ़ में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार देर रात मरीज को लेकर कुछ लोगों ने मेडिकल में गोली लगना लिखने को लेकर जमकर हंगामा किया। डाक्टर वहां से भाग निकले। इमरजेंसी करीब साढ़े तीन घंटे बाधित रही।

मौके पर पहुंचे सीएमएस ने सुबह मेडिकल कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। कुसुमी जहनईपुर कोतवाली देहात निवासी 23 वर्षीय मोनिस खान पुत्र सलीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद स्वजन के साथ कुछ लोग मोनिस को लेकर राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफर

डाक्टर ने देख कर बताया उसकी पीठ पर रगड़ है। गोली के निशान नहीं हैं। इस पर साथ आए लोग हंगामा करने लगे। कहने लगे कि गोली लगी है। यही मेडिकल में लिखिए। इस पर ड्यूटी पर रहे दो डाक्टर श्रीराम व राजकमल हंगामा होता देख भाग निकले। इसके बाद इसकी जानकारी सीएमएस को दी।

मौके पर पहुंचे सीएमएस डा. शैलेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सुबह मेडिकल कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक इमरजेंसी बाधित रही। शनिवार को सुबह 10 बजे मेडिकल लिखा गया, जिसमें मरीज के अनुसार गोली लगना बताया गया है।

सीएमएस ने बताया कि युवक को पीठ पर रगड़ के निशान थे। गोली लगना लिखने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया था। बाद उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया।

इसे भी पढ़ें-बगैर गारंटी ऋण दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते थे बदमाश, तीन नोएडा से गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।