10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड की तैयारी पूरी, संवेदनशील केंद्रों पर होगी विशेष नजर; कंट्रोल रूम करेगा निगरानी
UP Board Exam हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से हो रही हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 0830 बजे से 1145 बजे तक होगी। दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम 0515 बजे तक होगी। इस बार जिले के 110889 छात्र-छात्राएं हाईकूल व इंटर की शामिल हो रहे हैं। इनके लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर आंतरिक एवं वाह्य केंद्र बना दिए गए हैं।
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। UP Board Exam: जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीआइओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी 199 परीक्षा केंद्रों को जोड़ दिया गया है। कापी, पेपर सभी केंद्रों पर भेज दिया गया है। कक्ष निरीक्षकों के आइ कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से हो रही हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 08:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम 05:15 बजे तक होगी। इस बार जिले के 110889 छात्र-छात्राएं हाईकूल व इंटर की शामिल हो रहे हैं। इनके लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर आंतरिक एवं वाह्य केंद्र बना दिए गए हैं। जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान जनपद मुख्यालय के कंट्रोल रूम के अलावा परिषद मुख्यालय व लखनऊ के कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केद्रों पर नजर रखी जाएगी। मंगलवार को कांट्रोल रूम के प्रभारी डा. राजेंद्र कुमार के निर्देशन में शिक्षक अनिल कुमार निलय सहित शिक्षक तैयारियों में जुटे रहे।
बोर्ड परीक्षा पर एक नजर
- 07 संवेदनशील केंद्र
- 199 केंद्र व्यवस्थापक
- 199 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक
- 05 जोनल मजिस्ट्रेट
- 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट
- 199 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
- 4500 कक्ष निरीक्षक मांगे
- 57114 हाईस्कूल के परीक्षार्थी
- 53775 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी
इतने परीक्षार्थी पहले दिन देंगे परीक्षा
- 56815 परीक्षार्थी पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की देंगे परीक्षा
- 32698 परीक्षार्थी पहले दिन दूसरी पाली में इंटर सामान्य हिंदी की देंगे परीक्षा
- 14382 परीक्षार्थी पहले दिन दूसरी पाली में इंटर हिंदी की देंगे परीक्षा
डीआइओएस सरदार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ दिया गया है। प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में डबल लाक की आलमारी में रखवाया गया है। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रहेगी। हर हाल में परीक्षा नकलविहीन कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
UP Board: इंटरमीडिएट परीक्षा में महत्वपूर्ण विषय है हिंदी, मात्राओं पर विशेष ध्यान दें छात्र; बीते वर्षों के प्रश्नों को करें हलUP Board Exam: बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक, स्टूडेंट्स में बढ़ा एग्जाम फोबिया; इन उपायों से दूर करें एग्जाम स्ट्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।