Uttar Pradesh News: जज साहब मैं पढ़ना चाहता हूं... बंदी की अपील पर न्यायाधीश ने दिया हैरान कर देने वाला आदेश
साहब...मैं कक्षा 11 तक पढ़ सका हूं। मेरी पढ़ाई छूट गई थी। मुझे पढ़ना है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देना चाहता हूं। बंदी कुंदन रजक की यह ललक देख जिला जेल का निरीक्षण कर रहे अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल रुक गए। जज ने जेलर को को निर्देशित किया कि बंदी की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 07 Aug 2023 04:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : साहब...मैं कक्षा 11 तक पढ़ सका हूं। मेरी पढ़ाई छूट गई थी। मुझे पढ़ना है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देना चाहता हूं। बंदी कुंदन रजक की यह ललक देख जिला जेल का निरीक्षण कर रहे अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल रुक गए।
बंदी के अनुरोध पर सचिव ने जलर को निर्देशित किया कि उक्त बंदी का इंटर का परीक्षा फार्म नियमानुसार भरवाकर परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था कराएं। साथ ही कहा कि अन्य भी जो बंदी पढ़ना चाहें उनको नियमों के अनुसार सहयोग करें। जिन बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं हैं, उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में दें।
ऐसे बंदियों को निश्शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। जेलर राजेश कुमार, उप जेलर सुनील द्विवेदी एवं शारदा देवी रहीं। निरीक्षण को पहुंचे अपर जिला जज को अधीक्षक ने बंदियों का विवरण बताया। जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी ने बंदियों को निश्शुल्क विधिक सहायता व प्लिबार्गेनिंग के बारे में जागरूक किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।