Move to Jagran APP

मेडिकल कालेज में डाक्टर को वार्ड ब्वाय ने डंडे से पीटा, प्रतापगढ़ का वीडियो वायरल, कोतवाली में एफआइआर

मेडिकल कालेज परिसर में एक डाक्टर को वार्ड ब्वाय ने डंडे से पीट दिया। डाक्टर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। जिले के सीएमओ रहे डा. एके श्रीवास्तव पिछले दिनों संयुक्त निदेशक हो गए थे। उनके बेटे डा. अंकित की तैनाती मेडिकल कालेज में संविदा पर थी।

By Jagran NewsEdited By: Ankur TripathiUpdated: Tue, 15 Nov 2022 09:10 PM (IST)
Hero Image
राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में एक डाक्टर को वार्ड ब्वाय ने डंडे से पीट दिया।
प्रतापगढ़, जेएनएन। राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में एक डाक्टर को वार्ड ब्वाय ने डंडे से पीट दिया। डाक्टर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। जिले के सीएमओ रहे डा. एके श्रीवास्तव पिछले दिनों संयुक्त निदेशक हो गए थे। उनके बेटे डा. अंकित की तैनाती मेडिकल कालेज में संविदा पर थी। मंगलवार को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। वह अपना सामान लाने मेडिकल कालेज पूरे केशवराय गए थे। वहां पर उनकी डंडे से पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो इंटरनेट (सोशल) मीडिया पर चलने लगा है।

रंगदारी नहीं देने पर रास्ते में रोककर किया हमला

देर शाम डा. अंकित कुछ कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे। कोतवाल सत्येंद्र सिंह को पूरा मामला बताया। तहरीर देकर बताया कि वार्ड ब्वाय शिवदीप शर्मा उर्फ गोरे ने रंगदारी मांगी। न देने पर रास्ते में रोककर परिसर में ही हमला किया। वीडियो में दूर से ही कोई कह रहा है कि और मारो। डाक्टर को गाली भी दी जा रही है।

धक्का देकर गिराने का प्रयास भी वीडियो में दिख रहा है। उनके अनुसार उन पर हमला सहायक आचार्य राहुल सैनी के इशारे पर किया गया। प्राचार्य डा. आर्यदेश दीपक ने घटना की जानकारी से इन्कार किया। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर चिकित्सक ने दी है। पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

छवि पर लगा गहरा धब्बा

प्रतापगढ़ जिले को सौगात के रूप में मिले मेडिकल कालेज की छवि पर इस घटना ने गहरा धब्बा लगा दिया है। परिसर में चिकित्सक पर वार्ड ब्वाय हमला करे, इससे शर्मनाक क्या हो सकता है। इसके पहले भी दो डाक्टरों में विवाद व मुकदमेबाजी ने यहां अंदरखाने में चल रही हलचलों को उजागर किया था।

पहले से ही खिंचीं थीं तलवारें

प्रतापगढ़ के सीएमओ रहने के दौरान डा. एके श्रीवास्तव व प्राचार्य में काफी तनातनी थी। अधिकारों को लेकर कई बार उनमें लेटर वार हुआ था। स्वास्थ्य समिति की बैठक में दोनों में तकरार तक हुई थी। सीडीओ को हस्तक्षेप करना पड़ा था। डा. श्रीवास्तव के पुत्र डा. अंकित पर हमले व अभद्रता को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।