Move to Jagran APP

Railways News: 70 प्रतिशत ट्रेनें हुईंं राइट टाइम, लखनऊ और मुरादाबाद मंडल से भी आगे निकला प्रयागराज

कमांड सेंटर की टीम ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सभी मालगाड़ियां डीएफसी ट्रैक पर ही चलेंगी इससे 1200 मेला विशेष ट्रेनों का संचालन आसान होगा। महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे उतर मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे से आने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि के साथ ईडीएफसी में बचे हुए लंबे लूप का कार्य जल्द पूरा जाना चाहिए।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 09 Aug 2024 11:01 AM (IST)
Hero Image
पहले 59 प्रतिशत ट्रेनें ही समय पर पहुंचती थी। जागरण
जागरण संवादाता, प्रयागराज। कभी ट्रेनों की पहचान लेट लतीफ थी के जरिए होती थी।‌ट्रेनें घंटो लेट हुआ करती थी। पर अब समय बदल चुका है। ‌ अब भारतीय रेलवे भी बदल गई है। ‌ अब ट्रेन न सिर्फ राइट टाइम पहुंच रही है बल्कि समय से पहले भी गंतव्य तक पहुंचना शुरू हो गई हैं।

 डेडीकेडेट फ्रेट कारिडोर के शुरू हो जाने और मालगाड़ियों के स्थानांतरित होने से प्रयागराज मंडल में 70 प्रतिशत ट्रेन अपने गंतव्य तक समय पर पहुंची है। पहले 59 प्रतिशत ट्रेनें ही समय पर पहुंचती थी लेकिन डीएफसी के शुरू होने के बाद 11 प्रतिशत ट्रेनों की समय पालनता में वृद्धि हुई है।

(ईडीएफसी ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के आपरेशन कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के दौरान एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने इस उपलब्धि पर कर्मचारियों को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें-आगरा-वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में मानसून मेहरबान, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

रेलवे का कहना है कि यह सिर्फ अभी शुरुआत है धीरे-धीरे पंक्चुअलिटी के मामले में भारतीय रेलवे एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेंगी। जैसे-जैसे माल गाड़ियों का संचालन पूरी तरह से डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर से होने लगेगा ट्रेनों की गति बढ़ने लगेगी ट्रेनों की संख्या बढ़ने लगेगी और ट्रेनिंग राइट टाइम अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।

न्यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू कानपुर जंक्शन और न्यू खुर्जा में बनाए जा रहे वातानुकूलित रनिंग रूम से डीएफसी पर मालगाड़ियों का संचालन कर रहे रनिंग कर्मियों के लिए लाभदायक होगा।

इसे भी पढ़ें-किशोरी को अगवा कर मां-बाप के सामने मांग में भर दिया सिंदूर, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि डीएफसी पर मालगाड़ियां चलने से प्रयागराज मंडल समेत लखनऊ व मुरादाबाद मंडल में भी ट्रेनों की समय पालनता में सुधार हुआ है। मुरादाबाद मंडल में 48.36 प्रतिशत से बढ़कर 66.37 प्रतिशत, लखनऊ मंडल में 52.33 प्रतिशत से बढ़कर 67.87 प्रतिशत ट्रेनों की समयपालनता हो गई है।

निरीक्षण के दौरान एनसीआर के पीसीओएम शरत चंद्रायन, डीके वर्मा, रजत पुरवार, एबी सरन, देवेंद्र सिंह, आशीष मिश्रा, शशिकांत द्विवेदी, मन्नू प्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।