Move to Jagran APP

प्रयागराज के SRN में टला बड़ा हादसा: यूजर काउंटर के पास फट गया फायर फाइटर पाइप, नहीं बंद की गई बिजली; लोगों पर मंडराता रहा खतरा

दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यूजर काउंटर पर जांच शुल्क जमा करने के लिए लोगों की तीन कतार लगी थी। उनके ठीक पीछे लगा फायर फाइटर का पाइप उसी समय फट गया। पानी की तेज धार फूटी और सीलिंग से जा टकराई। देखते ही देखते सीलिंग टूट कर गिरने लगी तो वहां मौजूद लोग जान बचाकर भागे। पंजीकरण काउंटर यूजर काउंटर से कर्मचारी काम छोड़कर आ गए पानी को कपड़े...

By amardeep bhatt Edited By: Riya Pandey Published: Sat, 22 Jun 2024 05:59 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2024 05:59 PM (IST)
SRN में यूजर काउंटर के पास फट गया फायर फाइटर पाइप

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) में यूजर काउंटर के पास शनिवार दोपहर फायर फाइटर का पाइप फट गया। पानी का फव्वारा छूटा तो उसकी तेज धार से सीलिंग उखड़कर नीचे गिरी। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। फर्श पर पानी भर गया।

करीब आधे घंटे तक पाइप फटा रहने से हजारों लीटर पानी बह गया। इससे यूजर काउंटर के पास खतरा मंडराता रहा क्योंकि बिजली आपूर्ति नहीं काटी गई और सीलिंग के नीचे दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लगी थी लोगों की कतारें तभी फट गया फायर फाइटर का पाइप

दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यूजर काउंटर पर जांच शुल्क जमा करने के लिए लोगों की तीन कतार लगी थी। उनके ठीक पीछे लगा फायर फाइटर का पाइप, उसी समय फट गया। पानी की तेज धार फूटी और सीलिंग से जा टकराई। देखते ही देखते सीलिंग टूट कर गिरने लगी तो वहां मौजूद लोग जान बचाकर भागे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के SRN अस्पताल में वार्ड बॉय व संविदा नर्स पर मुसीबत, 4 महीने से नहींं मिला वेतन; धरने पर बैठे कर्मचारी

पंजीकरण काउंटर, यूजर काउंटर से कर्मचारी काम छोड़कर आ गए, पानी को कपड़े से रोकने का प्रयास करने लगे। इसकी सूचना संबंधित एजेंसी को फोन से दी गई। उधर आधे घंटे तक पानी बहता रहा। यूजर काउंटर के पास फर्श पर पानी भर गया, उसी में लोगों की कतार एक बार फिर लगी और जांच शुल्क जमा होने लगा।

सीलिंग पानी के कारण टूट गई पाइप

प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. अजय सक्सेना ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारियों ने आकर पानी के फव्वारे को बंद कर दिया, पाइप में जो खराबी हुई थी उसकी मरम्मत कर दी। बताया कि सीलिंग पानी के कारण टूट गई है जिसे बनवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Power Cut: उपभोक्ता निपटा लें सारा काम, इन 80 गांवों में सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक नहीं आएगी बिजली; इस कारण रहेगी कटौती


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.