आजमगढ़ की आरती यादव को मिलेगा कुलाधिपति पदक, UPRTOU का 19वां दीक्षा समारोह
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) का 19वां दीक्षा समारोह 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी और 26 स्वर्ण पदक विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। 16 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 10 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जाएंगे। 31940 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षा समारोह 11 सितंबर को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र आजमगढ़ की बीएससी की आरती यादव को प्रदान किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि दीक्षा समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलपति, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
16 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 10 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जाएंगे। समारोह में 31940 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिसमें 19096 पुरुष तथा 12844 महिला शिक्षार्थी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।