Move to Jagran APP

'...इसलिए मैं आंदोलन में नहीं गया', फूलपुर में छात्रों के प्रदर्शन पर बोले अखिलेश यादव; बताई अपनी इच्छा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर पीसीएस (PCS) और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। फूलपुर में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की मेरी इच्छा थी लेकिन तब भाजपाई राजनीति से प्रेरित आंदोलन बताते इसलिए आंदोलन में नहीं गया

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
सपा प्रमुख अखिलेश यादव - फाइल फोटो।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर पीसीएस (PCS) और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। कहा जा रहा था कि छात्रों से मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज जा सकते हैं। हालांकि, वे नहीं गए।

फूलपुर में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की मेरी इच्छा थी, लेकिन तब भाजपाई राजनीति से प्रेरित आंदोलन बताते इसलिए आंदोलन में नहीं गया। मैं उनके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देता हूं। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग एक देश एक चुनाव की बात कर रहे वो एक परीक्षा नहीं करवा पा रहे।

पीडीए गठबंधन के सामने कांप रही भाजपा : अखिलेश

फूलपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मुजतबा सिद्​दकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में फेल रही है। पीडीए गठबंधन के सामने भाजपा घबराकर कांप रही है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को रोजगार देने में नाकाम है। जनता को लगातार धोखा देने का काम भाजपा कर रही है। भाजपा युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में नाकाम रही है। अखिलेश ने दावा किया कि चुनाव करवाने में देरी इसलिए की गई क्योंकि भाजपा जानती है कि जनता का समर्थन उनके साथ नहीं है।

आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने परीक्षा प्रणाली को बिगाड़ा है। गलत प्रश्नपत्र, प्रश्नपत्र लीक और परिणामों में देरी से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला हो रहा है।

कहा कि यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा घबराई हुई है, डरी हुई है और जनता से उनका समर्थन छिनता जा रहा है। यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन को आगे कर वोटिंग में हेरफेर की कोशिश कर रही है। आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रही है।

उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को ताकीद की कि वे वोटर लिस्ट की निगरानी करें और यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है, तो उसकी फोटो कापी तैयार रखें। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि अगर किसी अधिकारी ने वोट काटने की कोशिश की तो उसे जेल भिजवाने का काम सपा करेगी।

राशन और महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में राशन तक ठीक से नहीं पहुंच रहा है। महिलाओं का सम्मान केवल एक दिखावा बनकर रह गया है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन में पुलिस का सशक्तीकरण किया गया था, जबकि भाजपा सरकार केवल डंडे के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी नहीं बचेगी

सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गुस्सा किसी और वजह से है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह फैसला हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।