Move to Jagran APP

Allahabad Degree College: इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में पहली बार लिया जाएगा ऑनलाइन प्रवेश, जल्द शुरू होगा एडमिशन

इलाहाबाद डिग्री कालेज में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी से स्नातक में प्रवेश अभी शुरू नहीं हुए हैं। पेमेंट गेटवे की औपचारिकता पूरी करने करने के बाद अगले सप्ताह आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी। जिसके बाद जिले के अलावा दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकेंगे। अभी छात्रों को कीडगंज और बेनीगंज परिसर में भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रवेश लेना पड़ता है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 15 Sep 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में पहली बार लिया जाएगा ऑनलाइन प्रवेश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद डिग्री कालेज अपनी आफलाइन प्रवेश प्रक्रिया को आनलाइन प्रणाली में बदलने जा रहा है। परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया तो पूरी हो चुकी है पर इस वर्ष से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आनलाइन होगा। अगले वर्ष स्नातक और परास्नातक दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश आनलाइन ही होंगे। पेमेंट गेटवे की औपचारिकता पूरी करने में समय लग रहा है और अगले सप्ताह आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी।

इवि ने पिछले साल ही आनलाइन कर दी थी प्रवेश प्रक्रिया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन कर दी थी। कटआफ में जगह बनाने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच और फीस आनलाइन जमा करने की सुविधा है। इलाहाबाद डिग्री कालेज में अभी तक छात्रों को कीडगंज और बेनीगंज परिसर में भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रवेश लेना पड़ता है। इसकी वजह से दूसरे प्रदेशों के छात्र इलाहाबाद डिग्री कालेज में प्रवेश से वंचित रह जाते थे। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। जल्द ही आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें, SSC UDC Bharti: एसएससी में यूडीसी के 99 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट और परीक्षा पैटर्न

इवि ने चार पाठ्यक्रमों का कटआफ निकाला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने चार पाठ्यक्रमों का कटआफ निकाला है। प्रवेश आज (शुक्रवार) से हो रहे हैं। बीए (फैशन डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी) में अनारक्षित कटआफ 68.92, ओबीसी 68.91, एससी 68.8 और ईडब्ल्यूएस कटआफ 65 है। बीकाम में अनारक्षित कटआफ 367, ओबीसी 297, एससी 204, व ईडब्ल्यूएस 318 अंक है। बीवोक (साफ्टवेयर विकास) में अनारक्षित कटआफ 345, ओबीसी 335, एससी 250, एसटी 80 व ईडब्ल्यूएस कटआफ 325 अंक है। वहीं पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए (डेटा साइंस) में एससी कटआफ 150, ईडब्ल्यूएस कटआफ 340 अंक है।

इसे भी पढ़ें, Hindi Day: छात्रों के लिए खुशखबरी, अंग्रेजी और खड़ी बोली हिंदी में दक्ष होंगे विद्यार्थी; किए गए यह खास इंतजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।