Move to Jagran APP

प्रयागराज को झटका, 18 साल बाद एलाइंस एयर की दिल्ली उड़ान भी बंद; इंडिगो के सहारे यात्री

Prayagraj News महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को देश के अधिकांश शहरों से विमान सेवा द्वारा जोड़ने और नई उड़ानों के शुरु होने के प्रयासों को जोरदार झटका लगा है। इंदौर रायपुर गोरखपुर कोलकाता देहरादून की उड़ान बंद होने के बाद अब एलाइंस एयर की दिल्ली उड़ान का संचालन सोमवार से बंद हो गया। अब दिल्ली के लिए सिर्फ इंडिगो की ही उड़ान मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:39 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज को झटका, 18 साल बाद एलाइंस एयर की दिल्ली उड़ान भी बंद; इंडिगो के सहारे यात्री
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को देश के अधिकांश शहरों से विमान सेवा द्वारा जोड़ने और नई उड़ानों के शुरु होने के प्रयासों को जोरदार झटका लगा है। इंदौर, रायपुर, गोरखपुर, कोलकाता, देहरादून की उड़ान बंद होने के बाद अब एलाइंस एयर की दिल्ली उड़ान का संचालन सोमवार से बंद हो गया।

अब दिल्ली के लिए सिर्फ इंडिगो की ही उड़ान मिलेगी। प्रयागराज से दिल्ली के लिए एलाइंस एयर की उड़ान 18 वर्ष पहले 2005 में शुरू हुई थी। कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति को छोड़ दें तो यह फ्लाइट कभी बंद नहीं हुई थी लेकिन अच्छा लोड फैक्टर होने के बाद भी इस उड़ान को बंद कर दिया गया।

एलाइंस के फैसले के बाद यात्री परेशान

एलाइंस के इस फैसले से यात्री परेशान हैं। एलाइंस एयर अभी प्रयागराज से बिलासपुर के लिए अपनी सुविधा देगा। एलाइंस ने यहां से देहरादून, कोलकाता के लिए भी उड़ान इससे पहले बंद की थी। दिल्ली के लिए तीन दिन विमान सेवा मिल रही थी।

प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष व सांसद केशरी देवी पटेल ने बताया कि इसके लिए कंपनी व उड्डयन मंत्री से वार्ता की जाएगी। उड़ाने पुन: शुरु होंगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में उद्योगों-दुकानों का बिजली कनेक्शन होगा महंगा, आयोग करेगा अंत‍िम निर्णय

अब सिर्फ यहां के लिए उड़ान

इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून विमान सेवा के अलावा एलाइंस एयर की बिलासपुर उड़ान ही अब प्रयागराज से उपलब्ध है।

समय सारिणी के बाद झटका

29 अक्टूबर से नागर विमानन निदेशालय यानी डीजीसीए की शीतकालीन समय सारिणी जारी हुई। इसमें एलाइंस की दिल्ली उड़ान को बकायदा जगह मिली थी और इसे प्रयागराज से 2.55 बजे रवाना होना था और यह 4.45 बजे दिल्ली पहुंचती। दिल्ली से यह सुबह नौ बजे चलकर 10.55 बजे प्रयागराज पहुंच रही थी। हालांकि समय सारिणी के बाद यात्रियों को विमानन कंपनी ने जोरदार झटका दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।