'मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम...' क्यों हुई थी माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की हत्या, बेटे अली ने खोला राज
Umesh Pal Murder Case मेन बात यह है कि गुड्डू...ठांय ठांय। 15 अप्रैल 2023 की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ इतना ही बोल पाया था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह क्या कहना चाहता था किसके राज खोलना चाहता था इस पर रहस्य बना हुआ था। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। (Atiq-Ashraf Murder Case) मेन बात यह है कि गुड्डू...ठांय, ठांय। 15 अप्रैल 2023 की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ इतना ही बोल पाया था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वह क्या कहना चाहता था, किसके राज खोलना चाहता था, इस पर रहस्य बना हुआ था। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब पुलिस के सामने इससे जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड की पहली बरसी से पहले पुलिस ने जेल में बंद अतीक के बेटे अली से पूछताछ की। तब अली ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम गद्दार है। उसकी तरह कई और भी गद्दार हैं।
अली ने गुड्डू मुस्लिम को बताया गद्दार
अली का दावा है कि चाचा अशरफ यही बात बताने वाले थे, लेकिन उनका कत्ल कर दिया गया था। अली अहमद के बयान से अब गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी और उसके भरोसे को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई है।
उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू फरार चल रहा है। दरअसल, 24 फरवरी 2023 की शाम धूमनगंज के जयंतीपुर में उमेश पाल और उनके दो गनर की गोली, बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी।
उमेश की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, बीवी शाइस्ता समेत कई के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अतीक व अशरफ को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।