उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटे भी बने अभियुक्त, अली और उमर को तामील कराया वारंट-बी
Umesh Pal Murder Case उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या की साजिश में शामिल माफिया अतीक के बेटे अली अहमद व उमर को भी अभियुक्त बना दिया गया है। धूमनगंज पुलिस जेल में बंद उमर व अली को वारंट-बी तामील करवाया है। अब जल्द ही दोनों को कोर्ट में लाकर पेश किया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या की साजिश में शामिल माफिया अतीक के बेटे अली अहमद व उमर को भी अभियुक्त बना दिया गया है। धूमनगंज पुलिस जेल में बंद उमर व अली को वारंट-बी तामील करवाया है। अब जल्द ही दोनों को कोर्ट में लाकर पेश किया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में जबकि अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। तिहरे हत्याकांड में इन्हें साजिश में शामिल होने के आरोपित बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती छानबीन में उमर व अली के विरुद्ध कई साक्ष्य और तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर उनका बयान लिया गया था।
दोनों को तामील कराया गया वारंट-बी
अब इसी मुकदमे में अब दोनों का कोर्ट से वारंट-बी बनवाकर तामील कराया गया है। यह भी कहना है कि पुलिस मुकदमे की विवेचना के दौरान दोनों के नाम खोल चुकी है। मगर इनसे जुड़े साक्ष्य संकलन में देरी होने के कारण आगे की कार्यवाही नहीं हो पा रही थी।फिलहाल अब दोनों को सनसनीखेज हत्याकांड में अभियुक्त बनाए जाने से कानूनी शिकंजा कस गया है। उधर, अतीक के नाबालिग व एक अन्य बेटे की भूमिका की जांच चल रही है। दोनों हटवा इलाके में रह रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।