Prayagraj Latest News एक महिला की सूचना पर मंगलवार रात मंगताना मुहल्ले में पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला व पथराव कर दिया। इससे पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 0094 के हेड कांस्टेबल आकाश त्रिपाठी घायल हो गए। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने किसी तरह जख्मी हेड कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक महिला की सूचना पर मंगलवार रात मंगताना मुहल्ले में पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला व पथराव कर दिया। इससे पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 0094 के हेड कांस्टेबल आकाश त्रिपाठी घायल हो गए। घटना से वहां अफरातफरी मच गई।
मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने किसी तरह जख्मी हेड कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद आकाश की तहरीर पर खुल्दाबाद पुलिस ने भारत उर्फ यूसुफ, शिवा उर्फ खुशनैन, वाजिद, सलमान, साबिद, मुन्नी उर्फ सोना बानो, प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा कायम किया।
घर छोड़कर फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
बताया गया है कि मुगलसराय निवासी मंशा देवी के तीन बच्चे छह साल का रुद्र, चार साल की मोहिनी और तीन वर्ष का कल्लू है। मंशा का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मां सोना बानो घर आई थी और फिर पति-बच्चों के साथ अपने पास बुला ले गई। कुछ दिनों बाद मारपीट कर पति शमशेर सिंह को भगा दिया गया।
बच्चों की जानकारी होने पर पुलिस को की थी काल
विवाद होने पर मां उसके बच्चों को लेकर अलीगढ़ चली गई। इससे परेशान मंशा ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन बच्चे उसे नहीं मिले। मंगलवार को पता चला कि सोना बानो तीनों बच्चों को लेकर मंगताना मुहल्ले में है। तब रात में मंशा ने करबला पुलिस चौकी पर शिकायत देते हुए डायल-112 पर काल की।
सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल आकाश त्रिपाठी, आरक्षी चालक उमेश चंद्र व चौकी से सिपाही प्रेमचंद्र को लेकर मौके पर पहुंचे। पीड़ित का अपनी मां से बच्चों की अभिरक्षा को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए शांत कराने का प्रयास किया तभी यूसुफ, खुशनैन समेत अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर आए हमला व पथराव कर दिया। ईंट-पत्थर लगने से हेड कांस्टेबल का सिर फट गया।
खून बहते ही वहां अफरातफरी मच गई। यह देख आरोपित वहां से भाग निकले, जिसके बाद जख्मी पुलिसकर्मी को अस्पताल भिजवाया गया।
दो बच्चे मिले, एक नहीं
मंशा देवी का कहना है कि उसका बेटा रुद्र व बेटी मोहिनी मिल गए हैं, लेकिन कल्लू मां के कब्जे में है। उसका यह भी कहना है कि उसकी मां सोना बानो ने कई साल पहले राशिद से कोर्ट मैरिज कर ली थी। तब वह अपने पिता के पास गोपीगंज आ गई और वहीं रहने लगी।
दो साल पहले चाचा की मौत होने पर सोना बानो आई और उसके पति, बच्चों के साथ मंशा को लेकर मंगताना मुहल्ला आ गई। यहां उसके पति को मारपीट कर भगा दिया और मेरठ के मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा। उसके मना करने पर मां तीनों बच्चों को लेकर अलीगढ़ चली गई थी और उसे नहीं दे रही थी।
मां-बेटी के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था। कालर की सूचना पर पुलिस पहुंची तो विवाद हुआ और समझाने पर पथराव किया गया। हेड कांस्टेबल के सिर में 12 टांके लगे हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
-विनोद कुमार, इंस्पेक्टर खुल्दाबाद
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: यूपी में भाजपा के इस दुर्ग में सपा के सामने होगी कड़ी चुनौती, क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर BJP का दबदबा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।