Move to Jagran APP

Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर, लखनऊ व गोरखपुर हवाई अड्डों समेत अन्य विकल्पों पर अतिथियों की नजर

Ayodhya लखनऊ बेस सेंटर बना है तो गोरखपुर में उतरने वाले अतिथियों के रुकने के साथ उन्हें अयोध्या भेजने तक की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि लखनऊ गोरखपुर काशी पर अधिक दबाव न हो इसीलिए अतिथियों को 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने को कहा जा रहा है। बताया कि गाेरखपुर में भी आवास के लिए होटल आरक्षित करने की तैयारी है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 08 Dec 2023 03:00 AM (IST)
Hero Image
Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर, लखनऊ व गोरखपुर हवाई अड्डों समेत अन्य विकल्पों पर अतिथियों की नजर
प्रवीण तिवारी, अयोध्या। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में देश के कोने-कोने से अतिथि अयोध्या पहुंचेंगे। उनके आगमन के अलग-अलग रूट भी तय हो रहे हैं। अधिकांश अतिथि वायु मार्ग से ही यहां आने चाहते हैं। अयोध्या का नवनर्मित एअरपोर्ट अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, इसलिए अतिथि लखनऊ व गोरखपुर के विकल्पों पर भी गौर कर रहे हैं। यह जानकारी अतिथियों से संवाद कर रहे विशेषज्ञों से मिली है। लोग अपनी यात्रा का ब्योरा ट्रस्ट को भेजने लगे हैं। लगभग सात हजार अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें विदेश में रहने वाले प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

अयोध्या भेजने तक की व्यवस्था

अतिथियों की यात्रा के रूट समझ कर आरएसएस ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। लखनऊ व गोरखपुर महानगरों के पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है, जो अतिथियों की आवासीय व्यवस्था का खाका खींच रहे हैं।

गाेरखपुर में भी आवास के लिए होटल आरक्षित

लखनऊ बेस सेंटर बना है तो गोरखपुर में उतरने वाले अतिथियों के रुकने के साथ उन्हें अयोध्या भेजने तक की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर, काशी पर अधिक दबाव न हो, इसीलिए अतिथियों को 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने को कहा जा रहा है। बताया कि गाेरखपुर में भी आवास के लिए होटल आरक्षित करने की तैयारी है।

समय से पूर्व आना चाहते हैं कई अतिथि

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने के लिए कई अतिथि व्यग्र हैं। विशेषज्ञों से बातचीत में उन्होंने पहले ही यहां पहुंचने की इच्छा जताई है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि कई अतिथि ऐसे हैं, जो पूरे उत्सव में रहने की मंशा व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि उनकी यात्रा का ब्योरा अभी निर्धारित वाट्सएप व ईमेल पर आना है।

यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।