दो कंपनी PAC और RAF, 60 दारोगा- 150 सिपाही... अतीक से भी ज्यादा सुरक्षित है डॉन बबलू का काफिला; किस बात का है डर?
Babloo Srivastava Don डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज सोमवार को प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी है। बरेली जेल से प्रयागराज के लिए पुलिस का काफिला डॉन को लेकर रवाना हो चुका है। कोर्ट के आसपास पहले से ही कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सादी वर्दी में पुलिस निगरानी कर रही है। दो कंपनी पीएसी दो कंपनी आरएएफ 13 थानाध्यक्ष 60 दारोगा और 150 सिपाहियों को तैनात किया गया है।
By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 12:21 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Bablu Srivastava Underworld Don) डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज सोमवार को प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी है। बरेली जेल से प्रयागराज के लिए पुलिस का काफिला डॉन को लेकर रवाना हो चुका है। कोर्ट के आसपास पहले से ही कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सादी वर्दी में पुलिस निगरानी कर रही है।
सुबह से ही कचहरी परिसर में स्पेशल फोर्स के जवानों ने डेरा डाल रखा है। परिसर में आने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है सादे ड्रेस में फोर्स के जवान अधिवक्ताओं के चैंबरों के आसपास घूम कर नजर बनाए है।
डॉन बबलू श्रीवास्तव की बरेली से प्रयागराज कोर्ट में पेशी कराने के लिए दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, 13 थानाध्यक्ष, 60 दारोगा और 150 सिपाहियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है।
एक दिन पहले ही एडीसीपी प्रोटोकाल रविशंकर निम, एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र और एसीपी राजेश कुमार यादव ने कचहरी परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया था। कुछ स्थानों और सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें: आज होगी डॉन बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में पेशी, बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ पुलिस का काफिला