Move to Jagran APP

दो कंपनी PAC और RAF, 60 दारोगा- 150 सिपाही... अतीक से भी ज्यादा सुरक्षित है डॉन बबलू का काफिला; किस बात का है डर?

Babloo Srivastava Don डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज सोमवार को प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी है। बरेली जेल से प्रयागराज के लिए पुलिस का काफिला डॉन को लेकर रवाना हो चुका है। कोर्ट के आसपास पहले से ही कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सादी वर्दी में पुलिस निगरानी कर रही है। दो कंपनी पीएसी दो कंपनी आरएएफ 13 थानाध्यक्ष 60 दारोगा और 150 सिपाहियों को तैनात किया गया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 12:21 PM (IST)
Hero Image
दो कंपनी PAC और RAF, 60 दारोगा और 150 सिपाही...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Bablu Srivastava Underworld Don) डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज सोमवार को प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी है। बरेली जेल से प्रयागराज के लिए पुलिस का काफिला डॉन को लेकर रवाना हो चुका है। कोर्ट के आसपास पहले से ही कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सादी वर्दी में पुलिस निगरानी कर रही है। 

सुबह से ही कचहरी परिसर में स्पेशल फोर्स के जवानों ने डेरा डाल रखा है। परिसर में आने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है सादे ड्रेस में फोर्स के जवान अधिवक्ताओं के चैंबरों के आसपास घूम कर नजर बनाए है।

डॉन बबलू श्रीवास्तव की बरेली से प्रयागराज कोर्ट में पेशी कराने के लिए दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, 13 थानाध्यक्ष, 60 दारोगा और 150 सिपाहियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है।

एक दिन पहले ही एडीसीपी प्रोटोकाल रविशंकर निम, एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र और एसीपी राजेश कुमार यादव ने कचहरी परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया था। कुछ स्थानों और सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें: आज होगी डॉन बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में पेशी, बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ पुलिस का काफिला

पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश

जिस प्रकार पुलिस कस्टडी में माफियाओं और अपराधियों की हत्या हो रही है। उसके मद्देनजर बबलू श्रीवास्तव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा के लिए कई घेरों में बंदोबस्त किया गया है। पेशी के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई है।

पुलिस कस्टडी में हो चुकी है अतीक की हत्या

बता दें 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन युवकों ने काल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया गया था। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के भेष में आए अरुण, सनी और मोहित ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।

अदालत परिसर में हुई थी जीवा की हत्या

वहीं राजधानी लखनऊ में पुलिस संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को लखनऊ कोर्ट में पेशी कराने गई थी। वकील की भेष में आए युवक ने पुलिस के सामने ही सात जून को अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में तस्वीरें भी सामने आई थी। संजीव जीवा माफिया मुख्तार अंसारी का काफी करीबी गुर्गा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।