Move to Jagran APP

महाकुंभ में स्वच्छता सुनिश्चित करने को BARC करेगा नई तकनीक का उपयोग, जल निगम को सौंपा गया जिम्मा

Mahakumbh 2025 महाकुंभ में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की विकसित तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक से सीवेज और फीकल स्लज का शोधन किया जाएगा। प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट झूंसी नागवासुकी और फाफामऊ में स्थापित किए जाएंगे। ये प्लांट पूरी तरह से दुर्गंध मुक्त होंगे और कम जगह में भी स्थापित किए जा सकेंगे।

By birendra dwivedi Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 21 Sep 2024 07:29 PM (IST)
Hero Image
सीवर शोधन को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र करेगा नई तकनीक का उपयोग (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा विकसित तकनीक से महाकुंभ में सीवेज एवं फीकल स्लज का शोधन किया जाएगा। नई तकनीक पर आधारित 0.5 एमएलडी क्षमता के तीन प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा किया जाएगा।

यह प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट झूंसी, नागवासुकी एवं फाफामऊ की ओर बसाए जाने वाले सेक्टरों के लिए स्थापित किया जाएगा। प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण रूप से दुर्गंध मुक्त रहेगा। कम जगह में भी इस स्थापित किया जा सकेगा। जल निगम (नगरीय) की ओर से इस कार्य को कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब चेहरा देखकर BP-Sugar और धड़कन बता देगा सॉफ्टवेयर, अगर होगी कोई बीमारी तो करेगा अलर्ट

कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस महाकुंभ में नवाचार के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में यह नवीन प्रयोग किया जा रहा है।

दूषित पानी के शोधन को उपयोग में लाने की योजना

पूर्व में हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेला में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की एजीजीएसबीआर तकनीक पर आधारित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रयोग किया गया था। इन प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को महाकुंभ मेला के उपरांत भी छोटे नालों से निकलने वाले दूषित पानी के शोधन के लिए उपयोग में लाने की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: महाकुंभ के स्टोर प्रभारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार, सात साल पहले दर्ज हुआ था केस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।