Bijli Cut: बिजली का बिल अधिक है बाकी तो ना हो परेशान, जमा करें मात्र यह धनराशि और घर में फैलेगी ‘रोशनी’
bijli bill एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने के बाद भी अभी जनपद में तीन लाख से अधिक बकायेदार हैं। इसमें 35 हजार ऐसे बकायेदार हैं जिन पर दस हजार रुपये से अधिक का बकाया है। इनमें से अधिकांश की लाइनें भी काटी जा चुकी हैं। वहीं पांच हजार से अधिक के छोटे बकायेदार की बिजली भी गुल कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Bijli Bill बिजली का बिल बकाया होने पर अगर लाइन काट दी गई है। पूरे रुपये नहीं हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत जमा करने पर कटी लाइन जोड़ दी जाएगी। साथ ही 40 प्रतिशत बकाये को किस्त के रूप में भुगतान करने की सुविधा भी विभाग द्वारा दी जाएगी। हालांकि, इसमें एक बात का ध्यान रखना होगा कि बीच में किस्त ब्रेक न हो, अन्यथा विभाग द्वारा पुन: लाइन को काटने की कार्रवाई की जाएगी।
एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने के बाद भी अभी जनपद में तीन लाख से अधिक बकायेदार हैं। इसमें 35 हजार ऐसे बकायेदार हैं, जिन पर दस हजार रुपये से अधिक का बकाया है। इनमें से अधिकांश की लाइनें भी काटी जा चुकी हैं। वहीं पांच हजार से अधिक के छोटे बकायेदार की बिजली भी गुल कर दी गई है। जो बकाया जमा करते हैं, उनकी लाइन तो जोड़ दी जाती है और जो भुगतान के लिए समय मांगते हैं, उनसे कहा जाता है कि बकाया जमा करने पर ही लाइन जोड़ी जाएगी।
अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत भुगतान करने पर उनकी लाइन जोड़ दी जाएगी। साथ ही 40 प्रतिशत जो शेष धनराशि बचेगी, उसे वह तीन-चार किस्तों में जमा भी कर सकेंगे। इन किस्तों में प्रत्येक माह आने वाला बिजली का बिल भी शामिल रहेगा।
इसे भी पढ़ें- नमस्ते! मैं ईवीएम हूं... इन नौ पांइट में मुझे जानकर मन में नहीं रहेगा कोई सवाल
यह सुविधा छोटे से लेकर बड़े बकायेदारों को रहेगी, लेकिन इसमें ओटीएस की तरह सरचार्ज कम नहीं होगा। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि जो किस्त बनाई गई है, वह बंद न हो। अगर दो बार लगातार किस्त जमा नहीं होगी तो लाइन काट दी जाएगी और फिर लाइन तभी जुड़ेगी, जब पूरा बकाये का भुगतान होगा।
जोन प्रथम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत जमा करने वालों की काटी गई लाइन पुन: जोड़ दी जाएगी। साथ ही बकाया 40 प्रतिशत भी उपभोक्ता किस्त के रूप में आसानी से जमा कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें- सूर्य की किरणों ने रामलला के ललाट पर पड़ते ही बिखेरा अद्भुत नजारा
सभी उपकेंद्र के अधिकारियों से कहा गया है कि बकायेदार 60 प्रतिशत बकाये का भुगतान करते हैं तो तत्काल उनकी लाइन जोड़ी जाए। इसमें अगर किसी ने उपभोक्ता को परेशान किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।