यूपी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज की सोरांव तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रदीप कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्सन) की टीम ने सोमवार को लेखपाल को दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल को जल्द ही निलंबित किए जाने की बात कही जा रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोरांव तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रदीप कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्सन) की टीम ने सोमवार को लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है।
लेखपाल ने मांगी थी छह हजार की रिश्वत
प्रेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण, कमियां दूर करने के निर्देश
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक डा.लालशुआत जुआली रालते ने लाइजन आफिसर जूही प्रसाद के साथ सोमवार को कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां मिलीं, उन्हें दो दिनों के दिन दूर कराने के निर्देश दिए। प्रेक्षक सबसे पहले झूंसी स्थित सेंट्रेल एकेडमी मतदान केंद्र पहुंची।इसके बाद विजयलक्ष्मी इंटर कालेज फूलपुर, प्राथमिक विद्यालय चक हरिहरवन, गोमती इंटर कालेज फूलपुर, लाला मनमोहन इंटर कालेज झूंसी, प्राथमिक विद्यालय कनिहार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर, शिवाजी इंटर कालेज सहसों, प्राथमिक विद्यालय मलावां बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय झूंसी कोहना, बिरला स्कूल छतनाग, महर्षि दुर्वासा इंटर कालेज दुबावल, प्राथमिक विद्यालय कतवारूपुर का निरीक्षण किया। वहां आसपास के लोगों से उन्हें बात भी की।
इसे भी पढ़ें: '...तो आप IAS-IPS न होते', प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डीएम-कमिश्नर को दे दी नसीहतइसे भी पढ़ें: दुश्मनों को तबाह करेगा IIT कानपुर का कामीकाजी ड्रोन, अमेरिका से 10 गुणा बेहतर डिजाइन हुई तैयार; पढ़ें खासियतें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।