Move to Jagran APP

यूपी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

प्रयागराज की सोरांव तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रदीप कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्सन) की टीम ने सोमवार को लेखपाल को दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल को जल्द ही निलंबित किए जाने की बात कही जा रही है।

By Tara Gupta Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:23 PM (IST)
Hero Image
रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोरांव तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रदीप कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्सन) की टीम ने सोमवार को लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है।

मंगलवार को आरोपित को वाराणसी स्थित एंटी करप्सन कोर्ट में पेश किया जाएगा। घूसखोरी में पकड़े गए लेखपाल को जल्द ही निलंबित किए जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि सोरांव थाना क्षेत्र के धामापुर अब्दालपुर गांव निवासी मनोज कुमार यादव के नाम आबादी की जमीन है। उस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

लेखपाल ने मांगी थी छह हजार की रिश्वत

मनोज ने कब्जा हटवाकर रास्ता खुलवाने के संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद लेखपाल को खाली कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। रास्ता खुलवाने के लिए लेखपाल ने शिकायतकर्ता से छह हजार रुपये की मांग की थी। इस पर मनोज ने एंटी करप्सन कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।  गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई तो ट्रैप करने की योजना बनाई गई।

सोमवार को जब लेखपाल सोरांव तहसील के सामने पैसा ले रहा था, तभी एंटी करप्सन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, अलाउद्दीन अंसारी, वर्षा श्रीवास्तव ने टीम के साथ घेरेबंदी करके रंगेहाथ दबोच लिया।  इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में खलबली मच गई। आरोपित लेखपाल इब्राहिमपुर हेतापट्टी झूंसी का निवासी है। उसके खिलाफ शिवकुटी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

प्रेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण, कमियां दूर करने के निर्देश

 फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक डा.लालशुआत जुआली रालते ने लाइजन आफिसर जूही प्रसाद के साथ सोमवार को कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां मिलीं, उन्हें दो दिनों के दिन दूर कराने के निर्देश दिए। प्रेक्षक सबसे पहले झूंसी स्थित सेंट्रेल एकेडमी मतदान केंद्र पहुंची।

इसके बाद विजयलक्ष्मी इंटर कालेज फूलपुर, प्राथमिक विद्यालय चक हरिहरवन, गोमती इंटर कालेज फूलपुर, लाला मनमोहन इंटर कालेज झूंसी, प्राथमिक विद्यालय कनिहार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर, शिवाजी इंटर कालेज सहसों, प्राथमिक विद्यालय मलावां बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय झूंसी कोहना, बिरला स्कूल छतनाग, महर्षि दुर्वासा इंटर कालेज दुबावल, प्राथमिक विद्यालय कतवारूपुर का निरीक्षण किया। वहां आसपास के लोगों से उन्हें बात भी की।

इसे भी पढ़ें: '...तो आप IAS-IPS न होते', प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डीएम-कमिश्नर को दे दी नसीहत

इसे भी पढ़ें: दुश्मनों को तबाह करेगा IIT कानपुर का कामीकाजी ड्रोन, अमेरिका से 10 गुणा बेहतर डिजाइन हुई तैयार; पढ़ें खासियतें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।