Prayagraj Crime: बहन की मांग में सिंदूर देख गुस्से से लाल हुआ भाई, गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
ऑनर किलिंग की घटना से पूरा गांव स्तब्ध रहा। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव निवासी श्रीश्याम सीओडी में नौकरी करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को वह ड्यूटी पर चले गए थे। पत्नी नीलम व छोटा बेटा अनुज खेत पर गए थे। बड़ा बेटा अंकित भी बाहर था। घर पर दूसरे नंबर का बेटा आशीष और बेटी शिवानी थी।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 05:30 AM (IST)
चायल (कौशांबी), संवाद सूत्र। प्रेमी संग शादी करने से नाराज भाई ने बुधवार दोपहर 18 वर्षीय बहन शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपित भाई आशीष तमंचा लेकर एयरपोर्ट थाने पहुंच अपना जुर्म कुबूल कर लिया। मां विमला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, ऑनर किलिंग की घटना से पूरा गांव स्तब्ध रहा। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव निवासी श्रीश्याम सीओडी में नौकरी करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार को वह ड्यूटी पर चले गए थे। पत्नी नीलम व छोटा बेटा अनुज खेत पर गए थे। बड़ा बेटा अंकित भी बाहर था। घर पर दूसरे नंबर का बेटा आशीष और बेटी शिवानी थी। अचानक घर के भीतर से गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: Bareilly: अजय हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, SSP ने रखा था 25 हजार रुपये का इनाम
भीतर आशीष के हाथ में तमंचा और उसकी बहन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। भीड़ जुटते ही आरोपित भाई तमंचा लेकर एयरपोर्ट थाने पहुंच गया। उसे देखकर पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गए। आशीष ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है। तब उसे थाने में बैठा लिया गया और इंस्पेक्टर एयरपोर्ट योगेंद्र प्रसाद फोर्स के साथ गांव पहुंचकर छानबीन की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शिवानी का एक रिश्तेदार युवक से प्रेम संबंध था।
इसे भी पढ़ें: P News: सीबीआई के शिकंजे में क्यों फंसा आईआरएस अधिकारी? घूसखोर रेल अफसर के घर में मिला करोड़ों का कैश, अब आगे…सप्ताह भर पहले दोनों अपने-अपने घर से चले गए थे और एक मंदिर में शादी कर ली थी। दो दिन पहले परिवार वाले शिवानी को खोजकर घर ले आए। इसके बाद भी वह सिंदूर लगाना बंद नहीं किया, जिसको लेकर घरवालों से विवाद हुआ। घरवाले उसकी शादी दूसरे लड़के से करना चाहते थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। बुधवार को भी आशीष से इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो उसने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी।
लड़की परिवार वालों की मर्जी से शादी नहीं करना चाहती थी, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से भाई ने गोली मारकर हत्या की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। (वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।