UP Politics: फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में शिवबरन को मायावती ने दी टिकट, मिल्कीपुर से रामगोपाल हैं प्रत्याशी
UP Assembly By Election BSP Candidate Update News यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर चुनाव के लिए अभी चुनाव आयोग ने तारीखाें की घोषणा नहीं की है। लेकिन बसपा अपनी तैयारी में जुटी है। मिल्कीपुर से प्रत्याशी घाेषित करने के बाद मायावती ने फूलपुर सीट से भी अपने प्रत्याशी के नाम की घाेषणा कर दी है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। BSP Mayawati फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रही बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सहसों के लाला बाजार में पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर शिवबरन पासी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। शिवबरन को पार्टी प्रमुख मायावती का खास भरोसेमंद माना जाता है।
वर्ष 1995 से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े शिवबरन पासी का यह पहला चुनाव है, जबकि उन्हें फूलपुर से लेकर प्रयागराज की कार्यकारिणी तक कई अहम पदों पर जिम्मेदारी मिल चुकी है।
शिवबरन पासी को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
उपचुनाव में बसपा ने मिल्कीपुर से रामगोपाल को बनाया प्रत्याशी
वहीं बीते दिन मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में बसपा ने अपना पत्ता खोल दिया था। मिल्कीपुर सीट से वरिष्ठ नेता रामगोपाल कोरी प्रत्याशी घोषित किया था। रामगोपाल कोरी ने 2017 में भी इसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। करीब 47 हजार मत प्राप्त कर वह तीसरे स्थान पर थे।ये भी पढ़ेंः UP Weather News: रक्षाबंधन पर यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, कुशीनगर-महाराजगंज समेत कई जिलों में अलर्ट
ये भी पढ़ेंः Rape With Nurse: मुरादाबाद में वंचित समाज की नर्स के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।