Move to Jagran APP

माफिया अतीक अहमद के करीबियों की प्‍लाटिंग पर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, खाली कराई गई 79 बीघा जमीन

Bulldozer News प्रयागराज में रेलवे लाइन के पास मौजा भीटी में असदुल्लाहपुर के पास खालिद जफर ने 25 बीघा इमरान का 25 बीघा में बनाया गया अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। देवघाट गांव में भी इरफान और अन्य लोगों ने 20 बीघा में और देवघाट व दामूपुर के पास ससुर खदेरी नदी पर अवैध प्लाटिंग तीन बीघा में किए थे।

By birendra dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 02 May 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
माफिया अतीक अहमद के करीबियों की प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है।
जागरण संवाददाता,प्रयागराज। अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफिया के खिलाफ बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई। सुसर खदेरी नदी पर भू माफिया की ओर से बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को भी ढहाया गया।

इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर 79 बीघा में की गई प्लाटिंग अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ढहाया गया। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के करीबियों की प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में रिंग रोड बनने का विरोध कर रहे काश्‍तकार, बोले- फ्री में नहीं देंगे जमीन, जाएंगे कोर्ट

रेलवे लाइन के पास मौजा भीटी में असदुल्लाहपुर के पास खालिद जफर ने 25 बीघा,  इमरान का 25 बीघा में बनाया गया अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। देवघाट गांव में भी इरफान और अन्य लोगों ने 20 बीघा में और देवघाट व दामूपुर के पास ससुर खदेरी नदी पर अवैध प्लाटिंग तीन बीघा में किए थे।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-आगरा में धूल भरी आंधी के बाद बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आज यूपी के मौसम का मिजाज

कविता अग्रवाल व अन्य ने मौजा देवघाट में अवैध प्लाटिंग छह बीघा में किए थे। इसमें से कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में की गई।

आलोक पांडेय ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को ढहाया गया है शेष हिस्से को जल्द ही जमीदोज कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।