Raksha Bandhan Free Bus: प्रयागराज से 148 अतिरिक्त ट्रिप लगाएंगी बसें, बहनें करेंगी फ्री यात्रा
UP Free Bus Service उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की सभी बहनों को तोहफा दिया है। 19 व 20 अगस्त को सभी महिलाएं मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर शासन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही अधिक कार्य करने वाले चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नेह के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, प्रयागराज की ओर से बसों का कुल 148 अतिरिक्त ट्रिप संचालन होगा। इस पर्व के पहले और बाद में यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है, जिसके चलते यह सुविधा दी गई है।
इसके तहत प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर 34, अयोध्या मार्ग पर 20, कानपुर व वाराणसी मार्ग पर 24, जौनपुर-गोरखपुर मार्ग पर 26, मीरजापुर व बांदा मार्ग पर 10-10 अतिरिक्त ट्रिप बसें लगाएंगी। वहीं 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनों को निश्शुल्क यात्रा कराया जाएगा।
अतिरिक्त ट्रिप के लिए परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा चालकों-परिचालकों एवं कार्यशाला के लिए 17 अगस्त से 22 अगस्त तक की अवधि में प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। ऐसे चालक-परिचालक जिसमें संविदा के चालक-परिचालक शामिल होगें, जो न्यूनतम छह दिवसों में उपस्थित होकर 1800 किमी अर्जित करेगें तो एक मुश्त 1200 रुपये प्रोत्साहन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- लोन पर 20 लाख की गाड़ी लेकर स्टंट करते थे बाइकर्स, गोरखपुर पुलिस ने सिखाया सबक
संविदा चालकों-परिचालकों को इस अवधि में मानक से अधिक किमी अर्जित करने पर अतिरिक्त किमी पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति किमी देय होगा। डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के जो कर्मचारी इस अवधि में छह दिन उपस्थित होते हैं, उन्हें एक मुश्त 500 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रोत्साहन अवधि-छह दिन में योजना की पात्रता के लिए सेवा का लोडफैक्टर 64 प्रतिशत से अधिक होने पर ही संबंधित चालकों/परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि देय होगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-अमेठी सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्टस्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेंगी
-रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन अवकाश के अवसर पर गाड़ी संख्या 04145/04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04145/04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी–प्रयागराज से- 04145, 15 अगस्त, 17 अगस्त एवं 19 अगस्त को तीन फेरा, दिल्ली से-04146, दिनांक 16 अगस्त, 18 अगस्त एवं 20 अगस्त तीन फेरा चलेगी। इसमें एसएलआर-01, एसएलआर/डी-01, सामान्य श्रेणी-04, स्लीपर श्रेणी-10, एसी तृतीय श्रेणी -06 कोच होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।