Phulpur By-Election: फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान, लोगों ने दिखाया जोश
Phulpur By-Election Update फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आज मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सकुशल मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुल 218 मतदान केंद्र तथा 435 बूथ बनाए गए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 435 बैलेट यूनिट (बीयू) और इतनी ही कंट्रोल यूनिट (सीयू) लगाई जाएंगी।
जागरण संवाददाता प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदाताओं का आना मतदान केंद्रों पर शुरू हो गया है। हालांकि यह क्रम अभी धीरे है। माना जा रहा है कि ठंड का मौसम है, यह उसका असर है । दोपहर से मतदाताओं की भीड़ शुरू होगी। देवनरी स्थित कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाताओं में जोश दिखा।
चुनाव के लिए जमकर प्रचार हुआ। भाजपा -सपा ने चुनाव में बाजी मारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है बसपा भी पूरी ताकत से जुटी रही। अब मतदाताओं की बारी है और उनमें आज मताधिकार के प्रयोग को लेकर जोश भी दिखाई दे रहा है।
अभी कहीं किसी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है। इससे तय है कि जमकर वोट पड़ेगा और इसका प्रभाव मतदान प्रतिशत पर भी होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को यहां के चार लाख आठ हजार मतदाता करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। सकुशल मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
कुल 218 मतदान केंद्र तथा 435 बूथ बनाए गए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 435 बैलेट यूनिट (बीयू) और इतनी ही कंट्रोल यूनिट (सीयू) लगाई जाएंगी। मतदान के लिए 435 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार दिन में मुंडेरा मंडी से रवाना की गईं, जो देर शाम तक बूथों पर पहुंच गईं थीं।
मतदान को लेकर विधानसभा क्षेत्र को पांच जोन तथा 38 सेक्टर में बांटा गया है। जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनके अलावा नौ माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं, जो सामान्य प्रेक्षक को सीधे अपनी रिपोर्ट देंगे।
इसे भी पढ़ें- यूपी में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, तीन डिग्री लुढ़का पारा; 140 पहुंचा एक्यूआइइस उप चुनाव में भाजपा, सपा और बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को दिन भर क्षेत्र में जन संपर्क किया। वहीं प्रशासनिक तैयारी भी दिन भर चलती रही। मुंडेरा मंडी में पार्टी रवानगी स्थल पर सामान्य प्रेक्षक डा.लालशुआत जुआली रालते, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, सीडीओ गौरव कुमार की मौजदूगी में मतदान कार्मिकों को ईवीएम दी गई।
सीआरओ कुंवर पंकज, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम आपूर्ति राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह, डीडीओ भोलनाथ कनौजिया व पीडी एके मौर्य ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। रवानगी स्थल पर 11 बजे के बाद कार्मिक पहुंचने लगे थे।महिला कार्मिकों में उत्साह देखते ही बनता था। कई के साथ तो बच्चे भी थे। मतदान के बाद ईवीएम मुंडेरा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। मतों की गिनती 23 नवंबर को मंडी में ही होगी। उप चुनाव को लेकर एक पिंक बूथ भी बनाया गया है, जिस पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 10 माडल बूथ बनाए गए हैं। इन्हें गुब्बारों से सजाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।विधानसभा क्षेत्र के 228 बूथों पर वेब कास्टिंग, कंट्रोल रूम बना
उप चुनाव के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस 228 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिनके लिए कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में पांच बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिससे वेब कास्टिंग वाले बूथों की पूरे दिन लाइव सीन देखी जा सकेगी।अनुपस्थित 52 कार्मिकों पर कार्रवाई की तैयारी
-इस उप चुनाव में कुल 1740 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा 10 प्रतिशत कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। मुंडेरा मंडी में पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान 52 कार्मिक गैरहाजिर रहे। इनका कई बार नाम पुकारा गया मगर वे नहीं पहुंचे तो उनके स्थान पर रिजर्व में रखे गए कार्मिकों को पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना किया गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के जितने कार्मिक अनुपस्थित रहे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कराई जा रही है जबकि दूसरे विभागों के कार्मिकों को डीएम के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसके जवाब के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनामपोलिंग पार्टी रवानगी स्थल तक चला ड्यूटी कटवाने का सिलसिला
-लगभग 10 दिनों से मतदान कार्मिक ड्यूटी कटवाने में लगे थे। गंभीर वजहों के चलते लगभग 80 कार्मिकों की ड्यूटी काटी भी गई। फिर भी मंगलवार को मुंडेरा मंडी में पार्टी रवानगी तक कार्मिक अपनी ड्यूटी कटवाने में लगे रहे। एक दिव्यांग कार्मिक की भी ड्यूटी लगा दी गई थी, जिसकी ड्यूटी काटी गई। इसी तरह एक कार्मिक की पत्नी को मंगलवार सुबह ही बच्चा हुआ तो उन्हें भी चुनाव से छुट्टी दे दी गई।क्या लेकर मतदान केंद्र पर दे सकेंगे वोट
अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मतदान देनें के लिए आयोग ने 12 अन्य तरह के पहचान पत्र की सूची जारी कर दी है। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, श्रम विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, यूडीआइडी कार्ड शामिल हैं।बूथ के अंदर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, निजी वाहन चलेंगे
मतदान के दौरान बूथ के अंदर मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि मोबाइल लेकर कोई मतदान केंद्र में नहीं घुस सकेगा। निजी वाहन मतदान केंद्र के निर्धारित दूरी तक जा सकेंगे। सुरक्षाकर्मियों व मतदानकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता अपने परिवार संग वाहन में वोट डालने जा रहे हैं तो निर्धारित स्थल तक उन्हें जाने दें। प्रत्येक बूथ पर सुविधा केंद्र भी होंगे। ऐसे में मतदाताओं काे सूची में अपना नाम ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पर्ची नहीं होने पर भी मतदाताओं का नाम ढूंढने में बीएलओ तत्काल मदद करेंगे।ये हैं प्रत्याशी
- -दीपक पटेल -भाजपा
- -मो.मुजतबा सिद्दीकी -सपा
- -जितेंद्र कुमार सिंह -बसपा
- -कमलेश कुमार -राष्ट्रीय समाज पक्ष
- -दिलीप कुमार -अपना दल कमेरावादी
- -साहिद खां -आजाद समाज पार्टी कांशीराम
- -योगेश कुशवाहा-प्रगतिशील समाज पार्टी
- -सुरेश चंद्र यादव -निर्दलीय
- -दिलीप कुमार यादव -निर्दलीय
- -विकास सिंह - निर्दलीय
- -रीता विश्वकर्मा -निर्दलीय
- -गायत्री - निर्दलीय