नौकरी मिलने का सवाल था... धन्यवाद मैडम; चंद घंटे में संशोधित अंकपत्र पाकर अभ्यर्थियों ने व्यक्त किया आभार
संशोधित अंकपत्र देकर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने लकीर खींची है। डरे हुए अभ्यर्थियों को हाथों-हाथ संशोधित अंकपत्र प्रदान कर क्षेत्रीय अपर सचिव ने उनकी समस्या दूर कर दी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपर सचिव मैडम को धन्यवाद दिया और बताया कि वह बहुत डरे हुए आए थे कि यदि संशोधन नहीं हुआ तो मिलने के पहले ही नौकरी खतरे में पड़ जाएगी लेकिन उनकी सफलता की राह आसान हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 27 Aug 2023 12:19 PM (IST)
प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। यूपी बोर्ड के कार्यालयों में लेटलतीफ काम होने की छवि अब बदल रही है। अंकपत्र व प्रमाणपत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए जहां यूपी बोर्ड अब स्कूल पहुंचने लगा है, तो वहीं बात जब विद्यार्थी को नौकरी मिलने पर आई तो उन्हें दो-तीन घंटे में हाथों-हाथ संशोधित अंकपत्र देकर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने नई लकीर खींच दी। संशोधित अंकपत्र पाकर अभ्यर्थियों ने अपर सचिव मैडम को धन्यवाद दिया और बताया कि वह बहुत डरे हुए आए थे कि यदि संशोधन आज नहीं हुआ तो मिलने के पहले ही नौकरी खतरे में पड़ जाएगी, लेकिन तेजी से हुए काम से उनकी सफलता की राह आसान हो गई।
यह था मामला
शनिवार को कुछ पुरुष और महिला अभ्यर्थी बारी-बारी से क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव विभा मिश्रा के पास पहुंचे और बताया कि वह अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए हैं, लेकिन अंकपत्र में त्रुटि के कारण परेशानी में फंस गए हैं। आज ही संशोधन नहीं हुआ तो दिक्कत में पड़ जाएंगे। यह कहते हुए अभ्यर्थी अनूप द्विवेदी की आंखों में आंसू आ गए।इसे भी पढ़ें, RRC की ग्रुप डी भर्ती 2012 में कम अंक पर मिली नौकरी, अधिक वाले बाहर; पढ़ें- पूरा मामला
अंकपत्र पाकर खुशी से रो पड़े अनूप द्विवेदी
अपर सचिव ने उन्हें समय पर त्रुटि सुधरवाने के लिए पहले से जागरूक न होने पर समझाया और कहा कि बाहर जाकर चाय पीकर दो घंटे में आइए। दो घंटे बाद जनता इंटर कालेज बलीपुर, हीरागंज, प्रतापगढ़ के अनूप द्विवेदी (अग्निवीर में चयनित) आए तो अपर सचिव के हाथ से अपना संशोधित अंकपत्र पाकर खुशी में रो पड़े। इसके बाद अपर सचिव के साथ उन्होंने फोटो खिंचाई और धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी चले गए।
इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 के छात्र प्रदीप यादव मोहन लाल पटेल इंटर कालेज मेजा प्रयागराज, छात्रा ज्योति त्रिपाठी नेहरू इंटर कालेज गजनेर कानपुर देहात, छात्र शिव रक्षा लाला जंगीलाल इंटर कालेज मेजा प्रयागराज, छात्रा शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर औरैया तथा इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 के छात्र रईस अहमद रानी देवी राम अभिलाष सिंह इंटर कालेज भगत का पुरा अलवारा कौशांबी को कुछ घंटे में ही त्रुटि ठीक कारकर संशोधित अंकपत्र व प्रमाणपत्र दिया गया।
अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि ये सभी अग्निवीर भर्ती में चयनित हैं। उनकी नौकरी मिलने का प्रश्न था, इस कारण संबंधित पटल पर अन्य काम रोककर दो-तीन घंटे में संशोधन कराया गया। उन्होंने सलाह दी है कि अंकपत्र व प्रमाणपत्र पहले ही बारीकी से चेक कर लेना चाहिए, ताकि त्रुटि होने पर आवश्यकता पड़ने के पूर्व ही उसे ठीक करा लें। अन्यथा संकट में पड़ सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।