Prayagraj: एक बार फिर किलर बना चाइनीज मांझा, पिता से मिलने जा रहे 10 साल के मासूम का कटा गला; मौत
Prayagraj जानलेवा चाइनीज मांझे का प्रयोग थम नहीं रहा है जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ताजा घटना सरायइनायत इलाके की है जहां गुरुवार शाम मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक पर जा रहे 10 वर्षीय सचिन यादव के गले की नस चाइनीज मांझा फंसने से कट गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार वाले सदमे में है।
संवाद सूत्र, प्रयागराज। प्रतिबंध के बावजूद पतंग उड़ाने में जानलेवा चाइनीज मांझा का प्रयोग थम नहीं रहा है जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ताजा घटना सरायइनायत इलाके की है जहां गुरुवार शाम मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक पर जा रहे 10 वर्षीय सचिन यादव के गले की नस चाइनीज मांझा फंसने से कट गई।
इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि अंजोरवा गांव सैदाबाद निवासी अशोक यादव सरायइनायत थाना क्षेत्र में कुआंडीह गांव स्थित ससुराल में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने होंडा शोरूम के पास पान की गुमटी खोल रखी है।
तीसरी कक्षा का छात्र है सचिन
अशोक का इकलौता बेटा सचिन वीर अब्दुल हमीद पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। गुरुवार शाम वह मौसेरे भाई सत्यम संग बाइक पर पिता अशोक से मिलने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी पतंग की डोर कटकर गिरी। उसका चाइनीज मांझा बाइक पर जा रहे सचिन के गले में फंस गया। गले की नस कटने पर वह खून से लथपथ होकर बाइक से सड़क पर गिर गया।राहगीर ले के गए अस्पताल
राहगीर जुटे तो मांझा फंसने से सचिन का गला कटने का पता चला। उसे सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाया गया। तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित किया। मौसेरे भाई सत्यम ने फोन से खबर दी तो सचिन के परिवारीजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।
इकलौते बेटे का शव देख सदमे में परिवार
इकलौते बेटे का शव देख माता-पिता रोते-रोते निढाल हो गए। सचिन की ननिहाल में मातम छा गया। अनहोनी के बारे में जानकर गांव वाले गमगीन हो गए। सरायइनायत थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि बाइक पर जाते वक्त गले में मांझा फंसने से बालक की जान चली गई।यह भी पढ़ें: 'बेटा दुष्कर्म में पकड़ा गया है...' व्यापारी ने बचाने के लिए ट्रांसफर कर दिए 4 लाख; फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।