Move to Jagran APP

यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां रसूलपुर गौसनगर और खुसरोबाग क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। इसे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने 29 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। पूरे क्षेत्र में छापेमारी की चर्चा है।

By rajendra yadav Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
बिजली विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश की संगम नगरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग की टीम ने रसूलपुर, गौसनगर, खुसरोबाग क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार सुबह अभियान चलाया। टीम को देखते ही कटियामारी करने वालों में खलबली मच गई। कटिया खींची जाने लगी। इस दौरान 29 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

रसूलपुर में उपखंड अधिकारी राजवीर कटारिया, अवर अभियंता साबिर अली ने टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू की। जिन घरों में कटियामारी की गई थी, वहां वीडियोग्राफी की गई। इसकी जानकारी बिजली चोरी करने वालों को हुई तो वह आननफानन में एलटी लाइन से तारों को खींचने लगे।

हालांकि, तब तक 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी थी। इसके बाद टीम गौसनगर पहुंची और यहां आठ लोगों के यहां कटियामारी पकड़ी। एसडीओ राजवीर कटारिया ने बताया कि सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें-काशी के ज्ञान का वैभव सात समंदर पार, संस्कृत में प्रवचन दे रहे ब्राजील के छात्र; PM मोदी से हैं प्रभावित

एक लाख रुपये से अधिक का शमन शुल्क भी निर्धारण किया जा रहा है। उधर, पावर हाउस के उपखंड अधिकारी राजीव कुमार ने खुसराेबाग में अभियान चलाकर नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसमें तीन लोग ऐसे थे, जिन्होंने मीटर के पीछे से तार खींचकर बाईपास किया था।

विजिलेंस की टीम ने चलाया अभियान

 बिजली चोरी को लेकर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को नई झूंसी में अभियान चलाया। टीम ने कलवारी टोला व नई झूंसी बाजार में जांच पड़ताल की। कटियामारी व मीटर के पास से बाईपास करने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। विजिलेंस की टीम ने आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान एसडीओ आशीष सिंह, जेई यूडी शुक्ला आदि रहे।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस

प्रतापगढ़: छह घंटे गुल रहेगी बिजली

वहीं प्रतापगढ़ जिले में दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गायत्री नगर, शिवजीपुरम व करनपुर मोहल्ले में शनिवार से एबीसी लाइन का कार्य शुरू होगा। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के जेई विजय सिंह ने बताया कि बुधवार तक एबीसी लाइन का कार्य चलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।