यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां रसूलपुर गौसनगर और खुसरोबाग क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। इसे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने 29 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। पूरे क्षेत्र में छापेमारी की चर्चा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग की टीम ने रसूलपुर, गौसनगर, खुसरोबाग क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार सुबह अभियान चलाया। टीम को देखते ही कटियामारी करने वालों में खलबली मच गई। कटिया खींची जाने लगी। इस दौरान 29 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
रसूलपुर में उपखंड अधिकारी राजवीर कटारिया, अवर अभियंता साबिर अली ने टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू की। जिन घरों में कटियामारी की गई थी, वहां वीडियोग्राफी की गई। इसकी जानकारी बिजली चोरी करने वालों को हुई तो वह आननफानन में एलटी लाइन से तारों को खींचने लगे।हालांकि, तब तक 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी थी। इसके बाद टीम गौसनगर पहुंची और यहां आठ लोगों के यहां कटियामारी पकड़ी। एसडीओ राजवीर कटारिया ने बताया कि सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें-काशी के ज्ञान का वैभव सात समंदर पार, संस्कृत में प्रवचन दे रहे ब्राजील के छात्र; PM मोदी से हैं प्रभावितएक लाख रुपये से अधिक का शमन शुल्क भी निर्धारण किया जा रहा है। उधर, पावर हाउस के उपखंड अधिकारी राजीव कुमार ने खुसराेबाग में अभियान चलाकर नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसमें तीन लोग ऐसे थे, जिन्होंने मीटर के पीछे से तार खींचकर बाईपास किया था।