Mahakumbh 2025: महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को काशी-अयोध्या का भी मिलेगा टूर पैकेज, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाए कदम
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य महाकुंभ के लिए नई सूविधा दी जाएगी। यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को काशी और अयोध्या का भी टूर पैकेज मिलेगा। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। पैकेज में प्रयागराज में संगम स्नान के साथ यहां के प्रमुख पर्यटन व दार्शनिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने की भी सुविधा मिलेगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को काशी और अयोध्या का भी टूर पैकेज मिलेगा। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। प्राधिकरण सरकारी तौर पर दो अर्बनिया मिनी बस खरीदकर पर्यटन विभाग को देगा, जिससे पर्यटक प्रयागराज से काशी और अयोध्या जा सकेंगे। इसके अलावा इसी माह टूर आपरेटर्स कांक्लेव का आयोजन भी होगा, जिसमें देश की बड़ी टूर्स एंड ट्रैवेल कंपनियों के संचालक हिस्सा लेंगे।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य महाकुंभ के लिए यह सूविधा दी जाएगी। मेला प्राधिकरण ने अनुमान लगाया है कि महाकुंभ में देश-दुनिया से लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु व पर्यटक आएंगे। इन पर्यटकों को प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल व मैहर के लिए टूर पैकेज की सुविधा देने की कवायद शुरू हो गई है। मेला प्राधिकरण बोर्ड से इसके लिए अनुमोदन भी मिल चुका है।उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि इस टूर पैकेज में प्रयागराज में संगम स्नान के साथ यहां के प्रमुख पर्यटन व दार्शनिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने की भी सुविधा मिलेगी। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों में ठहरने की भी व्यवस्था होगी। टूर पैकेज काफी किफायती होगा। उन्होंने बताया कि फरवरी में ही होने वाले निजी टूर आपरेटर्स कांक्लेव में वृहद स्तर पर योजना बनेगी। टूर आपरेटर्स से पांच हजार से ज्यादा लग्जरी मिनी बस प्रयागराज से वाराणसी व अयोध्या समेत अन्य स्थानों के लिए संचालित कराने की योजना बनाई जा रही है।
प्रयागराज के साथ ही काशी-अयोध्या व अन्य बड़े धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज की सुविधा बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे देशी-विदेशी पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी ही, स्थानीय आर्थिकी भी मजबूत होगी। -विजय किरन आनंद, महाकुंभ मेलाधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।