Move to Jagran APP

Prayagraj News: धोखाधड़ी का आरोपित चिकित्सक गिरफ्तार, बेटे-बहू की तलाश जारी

गोविंदपुर निवासी डा. ओम प्रकाश द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक था। वह कुछ साल पहले रिटायर हुआ। वहीं उसके पुत्र अभिषेक द्विवेदी ने वर्ष 2020 में पत्नी निहारिका के नाम से कंपनी बनाई। लोगों से कहा गया कि रियल एस्टेट व शेयर बाजार में रुपये लगाने पर प्रति माह पांच से छह प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने रुपये लगाए।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:17 AM (IST)
Hero Image
गिरफ्तार 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपित डा. ओम प्रकाश द्विवेदी। सौजन्य : कौशल सिंह

 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रियल एस्टेट व शेयर बाजार में रुपये लगाने पर अच्छा लाभ देने का लालच देकर 400 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में निहारिका वेंचर्स कंपनी के एमडी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। शिवकुटी पुलिस ने उसे शुक्रवार सुबह गोविंदपुर टैक्सी स्टैंड से पकड़ा।

कई घंटे उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह गोलमोल जवाब देता रहा। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गोविंदपुर निवासी डा. ओम प्रकाश द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक था। वह कुछ साल पहले रिटायर हुआ। वहीं, उसके पुत्र अभिषेक द्विवेदी ने वर्ष 2020 में पत्नी निहारिका के नाम से कंपनी बनाई।

इसे भी पढ़ें-आगरा में बूंदाबांदी से मिली राहत, कानपुर में लू के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

इसका नाम निहारिका वेंचर्स रखा। सिविल लाइंस के साईंधाम लैंडमार्क टावर में कार्यालय खोला गया। लोगों से कहा गया कि रियल एस्टेट व शेयर बाजार में रुपये लगाने पर प्रति माह पांच से छह प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने रुपये लगाए।

इसे भी पढ़ें-बस्‍ती के चर्चित अपहरण कांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर हुई कार्रवाई, एक और संपत्ति कुर्क

बीच-बीच में अभिषेक द्विवेदी द्वारा लोगों को रुपये भी दिए गए। लेकिन, इधर करीब छह माह से रुपये देना बंद कर दिया गया। निवेश करने वाले लोग उसके पास फोन करते, तो वह टालमटोल करता। इसी बीच छह जून को निवेशकों को पता चला कि डा. ओम प्रकाश ने पुत्र अभिषेक को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

आनन-फानन बड़ी संख्या में लोग उसके पास पहुंचे, जिस पर पूरे परिवार ने अपशब्द कहते हुए धमकाया गया। इसके बाद लोग हाई कोर्ट के अधिवक्ता कौशल सिंह के साथ शिवकुटी थाना पहुंचे। यहां कंपनी के एमडी अभिषेक द्विवेदी, उसकी पत्नी निहारिका और पिता डा. ओम प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस को बताया कि 400 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। शुक्रवार सुबह शिवकुटी थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने डा. ओम प्रकाश द्विवेदी को गोविंदपुर टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक और उसकी पत्नी कहां हैं तथा रुपये किसके खाते में जमा हैं, इस बारे में पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें