Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महाकुंभ के दौरान आजाद पार्क में पर्यटकों के लिए होगी ये विशेष सुविधाएं, यहीं से जान सकेंगे तीर्थराज प्रयाग की विरासत

आजादी का प्रतीक माने जाने वाले आजाद पार्क में पर्यटकों की सहूलियत के लिए पर्यटक सूचना केंद्र (टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर) का निर्माण किया जाएगा। तीन करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा। पर्यटक सूचना केंद्र आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर बनेगा। 700 वर्ग मीटर में इस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन सूचना केंद्र पूरी तरह से वाटर प्रूफ रहेगा।

By birendra dwivedi Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:14 AM (IST)
Hero Image
आजाद पार्क में पर्यटकों को मिलेंगी तीर्थराज की विरासत से जुड़ी जानकारी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश के लाखों पर्यटक आएंगे। पर्यटकों को संगम नगरी के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल व अन्य प्रमुख जगहों की जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आजादी का प्रतीक माने जाने वाले आजाद पार्क में पर्यटकों की सहूलियत के लिए पर्यटक सूचना केंद्र (टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर) का निर्माण किया जाएगा। तीन करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा। पर्यटक सूचना केंद्र आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर बनेगा। 700 वर्ग मीटर में इस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन सूचना केंद्र पूरी तरह से वाटर प्रूफ रहेगा।

पर्यटन सूचना केंद्र में पर्यटकों की सहूलियत के लिए चार स्थानों पर एलईडी लगाई जाएगी। इसी एलईडी पर वीडियो और आडियो के माध्यम से धार्मिक स्थलों की विशेषता को बताया जाएगा। पूरे केंद्र में प्रमुख स्थानों की तस्वीर भी लगाई जाएगी। इस तस्वीर के पास ही उस स्थान की विशेषता भी अंकित रहेगी। पर्यटन सूचना केंद्र बंधवा हनुमान मंदिर, अक्षय वट, मनकामेश्वर मंदिर, शृंग्वेरपुर धाम सहित प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी।

एक माह पहले हो चुका है प्रजेंटेशन

आजाद पार्क में बनने वाले पर्यटन सूचना केंद्र को लेकर तैयार पूरी हो चुकी है। एक माह पहले लगभग सात मार्च को पर्यटन सूचना केंद्र की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर पार्क में ही प्रजेंटेशन किया जा चुका है।

राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम के अनुसार,  महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों को तीर्थराज प्रयाग की धरोहरों और धार्मिक स्थलों की जानकारी एक ही स्थान पर मिल सके इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण किया जाएगा। दो से तीन माह बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर, अब दरवाजे पर ही खरीद लिया जाएगा 100 कुंतल गेहूं; 48 घंटे के अंदर मिल जाएंगे पैसे

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें