मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक के दौरान अचानक उठने लगा था धुआं, JE के बाद अब ADO पर गिरी गाज
सर्किट हाउस में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक चल रही थी। उसी समय जनरेटर में अचानक धुआं उठने लगा था। अचानक धुंआ उठने की घटना से खलबली मच गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइन को ट्रांसफार्मर से जोड़ा तो व्यवस्था ठीक हुई थी। जांच में अचानक जनरेटर पर लोड बढ़ना सामने आया। जिसपर जेई समेत कई बिजली अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान जनरेटर ओवरलोड होने से तीन बार बिजली ट्रिप हुई। इस मामले में जेई के बाद एसडीओ पर कार्रवाई की गई है।
उपखंड अधिकारी सिविल लाइंस ईडी मिश्रा और कार्यालय से संबद्ध जेई विजय मौर्य को आजमगढ़ भेजा गया है। प्रबंध निदेशक की टीम की ओर से जांच करने के बाद यह कार्रवाई हुई है।
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान अचानक उठने लगा था धुंआ
सर्किट हाउस में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक चल रही थी। उसी समय जनरेटर में अचानक धुआं उठने लगा था। इससे तीन बार लाइन ट्रिप हुई। इससे खलबली मच गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइन को ट्रांसफार्मर से जोड़ा तो व्यवस्था ठीक हुई थी।अचानक लोड बढ़ने से गर्म हो गया जनरेटर
मुख्य अभियंता पीके सिंह ने अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू से मामले की जांच कराई। वाराणसी से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की टीम भी आयी। यहां जनरेटर चलाने वाले कर्मचारियों ने टीम को बताया कि सर्किट हाउस में जनरेटर से आपूर्ति की जाती है। अचानक जनरेटर पर लोड बढ़ा तो वह गर्म हो गया। अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू ने मुख्य अभियंता को अपनी रिपोर्ट दी।
मुख्य अभियंता ने दो दिन पहले सिविल लाइंस उपकेंद्र के अवर अभियंता विजय मौर्य को कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। बुधवार को प्रबंध निदेशक ने सिविल लाइंस उपखंड के एसडीओ ईडी मिश्रा को भी आजमगढ़ स्थानांतरित कर दिया।
मुख्य अभियंता पीके सिंह का कहना है कि जांच में सिविल लाइंस के उपखंड अधिकारी ईडी मिश्रा और अवर अभियंता विजय मौर्य की लापरवाही मिली है। इससे उनका तबादला किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।