Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली विभाग का छापा, दीवार के भीतर से केबल काटकर हो रही थी बिजली चोरी; नौ पकड़े गए

UP Electricity उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। कई इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में नौ घरों में चोरी पकड़ी गई है। मुख्य अभियंता पीके सिंह व अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष जांच अभियान के निर्देश जारी किए हैं।

By rajendra yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 12 Aug 2024 11:45 AM (IST)
Hero Image
गौस नगर मुहल्ले में बिजली चोरी पकड़ने के बाद तार जब्त करते अधिकारी, कर्मचारी। सौजन्य : विभाग
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करेली क्षेत्र में लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष अभियान चल रहा है। रविवार सुबह गौस नगर, आजाद नगर, हड्डी गोदाम रोड मुहल्ले में नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें सात लोग बिजली चोरी से एसी चला रहे थे। तीन घर को ऐसे थे, जहां दीवार के भीतर से केबल काटी गई थी। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जांच में पकड़ी गई बिजली चोरी

मुख्य अभियंता पीके सिंह व अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष जांच अभियान के निर्देश दिए हैं। रविवार सुबह करेलाबाग के उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया, अवर अभियंता अभिनव कुमार, मंजीत, रंजीत आदि के साथ गौस नगर पहुंचे। जांच में चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें तीन ने मीटर के पहले दीवार के भीतर से तार काटा था, जबकि एक ने मीटर के पास से बाईपास किया था।

आजाद नगर में तीन व हड्डी गोदाम मुहल्ले में दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। उधर, म्योराबाद व बेली क्षेत्र में एसडीओ अतुल गौतम ने अभियान चलाकर तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सात उपभोक्ताओं के मीटर में विद्युत भार बढ़ाया गया।

इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी इन इलाकों में आज से सात दिन तक नहीं बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, इस कारण विभाग ने लिया बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ें: फूलपुर विधानसभा सीट से सपा या कांग्रेस कौन लड़ेगा चुनाव? समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया क्लियर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।