Move to Jagran APP

Bijli Cut: प्रयागराज के इन इलाकों में 3 दिन तक बाधित रहेगी बिजली, आपका मोहल्ला भी तो नहीं है शामिल?… पढ़ लें खबर

Bijli Cut नई झूंसी उपकेंद्र क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग को लेकर 25 जून से कार्य शुरू होगा जो 27 जून तक चलेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ तेलियरगंज अंकित सिंह ने बताया कि इस दौरान पैनल का रिले का मरम्मत आदि कार्य कराए जाएंगे। शांतिपुरम उपकेंद्र के एसडीओ ईडी मिश्रा के मुताबिक महाकुंभ की तैयारी को लेकर...

By rajendra yadav Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 24 Jun 2024 10:09 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:09 PM (IST)
प्रयागराज के इन इलाकों में 3 दिन तक बाधित रहेगी बिजली

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नई झूंसी उपकेंद्र क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग को लेकर 25 जून से कार्य शुरू होगा, जो 27 जून तक चलेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने बताया कि झूंसी, नई झूंसी, छतनाग रोड, कटका, अंदावा, चमनगंज, हेतापट्टी, रहिमापुर, छिबैया आदि क्षेत्र में सुबह सात से 11 व शाम चार से छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार न्यू एमईएस उपकेंद्र से संबंधित मुहल्ले में 25 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

एसडीओ तेलियरगंज अंकित सिंह ने बताया कि इस दौरान पैनल का रिले का मरम्मत आदि कार्य कराए जाएंगे। शांतिपुरम उपकेंद्र के एसडीओ ईडी मिश्रा के मुताबिक, महाकुंभ की तैयारी को लेकर बिजली संबंधित कार्य 25 जून को होंगे, जिस कारण मलाका फीडर से संबंधित क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।

जार्जटाउन उपकेंद्र से संबंधित एएन झा फीडर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद किया जाएगा। इन चार घंटों में पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम! परिसर के भीतर ही होगा Stage-2 का विस्तार; 2.5 गुना बढ़ेगी क्षमता


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.