Bijli Cut: प्रयागराज के इन मुहल्लों में आठ दिन बाधित रहेगी बिजली, कहीं आपका भी घर तो इसमें शामिल नहीं...
उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में संगम नगरी में बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों की हालत और खराब है। गनीमत है कि बारिश होने से थोड़ी राहत है। प्रयागराज में जमकर कुंभ मेले की तैयारी चल रही है। ऐसे में बिजली संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर 23 से 30 जून तक कई मुहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर बिजली संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर 23 से 30 जून तक कई मुहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अवर अभियंता अल्लापुर राहुल यादव ने बताया कि तार बदलने व पोल लगाने को लेकर कार्य होगा, जिस कारण अल्लापुर, बक्सीबांध, दारागंज, फोर्टरोड क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा। जिस क्षेत्र में कार्य होगा, उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह दस से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसे भी पढ़ें- जिस महिला को मृत समझ पुलिस कर रही थी जांच वह मिली जिंदा, पति ने कर दिया था अंतिम संस्कार
इसी प्रकार लाला लाजपत राय रोड पर चल रहे पुल के निर्माण कार्य को लेकर रविवार को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि बेली व म्योहाल उपखंड से संबंधित मुहल्लों की आपूर्ति प्रभावित होगी।
उधर, यमुना बैंक रोड पर भी रविवार को कार्य होने के कारण सुबह 11 से दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ कसारी-मसारी अमरदीप सागर के मुताबिक रविवार को राजरूपपुर, साईंधाम, डेरी फीडर सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान पोल लगाने आदि कार्य किए जाएंगे।इसे भी पढ़ें-महिला सिपाही के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़े गए सीओ, सजा के तौर पर बनाया गया सिपाही
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।