इस्लाम की शिक्षा के लिए फैजान गया था अलीगढ़, कट्टरपंथी वीडियो देख ISIS से जुड़ा; रच रहा था बड़ी साजिश
Prayagraj आतंकी फैजान बख्तियार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम जानकारी मिली है। पता चला है कि धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद फैजान अलीगढ़ चला गया था। पूछताछ और छानबीन से यह भी पता चला है कि शहर के कई युवक फैजान बख्तियार के संपर्क में थे। इसी आधार पर उसके संपर्क में रहने वाले युवकों के बारे में खुफिया एजेंसी इनपुट जुटा रही हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए आतंकी फैजान बख्तियार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम जानकारी मिली है। पता चला है कि धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद फैजान अलीगढ़ चला गया था। वह अपने मोबाइल पर कट्टरपंथी वीडियो देखता था और तमाम मौलानाओं की तकरीरों को सुनता था।
धीरे-धीरे उसका झुकाव कट्टरपंथ की ओर बढ़ा तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ गया और शपथ ले ली। इसके बाद वह स्लीपिंग मॉड्यूल के तहत काम करने लगा था।
मुहल्ले में छाई खामोशी
पूछताछ और छानबीन से यह भी पता चला है कि शहर के कई युवक फैजान बख्तियार के संपर्क में थे। इसी आधार पर उसके संपर्क में रहने वाले युवकों के बारे में खुफिया एजेंसी इनपुट जुटा रही हैं। उधर, जीटीबी नगर करेली स्थित फैजान के घर और मुहल्ले में खामोशी छायी हुई है। परिवार से लेकर मुहल्ले वाले तक इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।फैजान के पिता करते हैं वकालत
गुरुवार को करेली पुलिस मुहल्ले में पहुंची तो बाहर खड़े मौजूद लोग अपने-अपने घरों के भीतर चले गए। हालांकि इससे पहले जब फैजान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था, तब पुलिस उसके घर पहुंचकर परिवार वालों से पूछताछ की थी। पता चला था कि फैजान के पिता वकालत करते हैं।
रच रहे थे देश विरोधी षड्यंत्र
आतंकी बना फैजान तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके दो भाई भी शहर से बाहर पढ़ाई करते हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकी फैजान अपने सहपाठी अब्दुल समद के साथ मिलकर देश विरोधी षड्यंत्र रच रहा था। गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियां फैजान के संपर्क में रहने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा खंगाल रही है।यह भी पढ़ें: UP News: बुर्के में कैटवॉक के बाद अब हाथों में श्रीराम के नाम की मेहंदी पर विवाद, भड़की जमीयत उलमा; थाने पहुंचा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।