Move to Jagran APP

ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, आज और कल चलाई जाएंगी त्योहार Special Trains; यहां देखिए पूरी लिस्ट

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। यात्री कोच में दोगुने सफर करने को मजबूर हैं। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए विशेष गाड़ियां चलाई हैं। मंगलवार को तीन विशेष गाड़ियां चलाई गईं और बुधवार को आठ विशेष गाड़ियां अतिरिक्त चलेंगी। आरपीएफ और जीआरपी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाला है।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में घुसने तक को मारामारी हो रही है। हालत यह हो गई है कि कोच में दोगुने यात्री सफर करने को मजबूर हैं। मंगलवार को दिन और रात में यही हालत रहे। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज छिंवकी व सूबेदारगंज स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ रही। मंगलवार को प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ी। किसी तरह लोग कोच में सवार हो सके। आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभाले रखा।

भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने मंगलवार को तीन विशेष गाड़ियां चलाई, जबकि बुधवार को आठ विशेष गाड़ियां अतिरिक्त रूप से चलाई जाएंगी। इसके अलावा बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से कुल 33 विशेष गाड़ियां गुजरेंगी। रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें आरपीएफ द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से गाड़ियों में प्रवेश कराया जा रहा है।

ये रहा ट्रेनों का रूट और समय

बुधवार को गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर से बरौनी के लिए, गाड़ी संख्या 01927 कानपुर सेंट्रल से मदुरई के लिए, गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से पुणे के लिए, 04123 प्रयागराज से निजामुद्दीन के लिए दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान, गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए, शाम 18:55 बजे प्रस्थान होगा।

बुधवार को ही गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज के लिए, गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के लिए, गाड़ी संख्या 01481 पुणे से दानापुर, 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर, 01205 पुणे से दानापुर, 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर, 01207 नागपुर से समस्तीपुर, 01415 पुणे से गोरखपुर, 01027 दादर से गोरखपुर, 02564 नई दिल्ली से बरौनी, 02570 नई दिल्ली से दरभंगा, 02394 नई दिल्ली से पटना, 02398 नई दिल्ली से पटना, 05220 आनंद विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर, 03418 उधना से मालदा टाउन, 03484 नई दिल्ली से भागलपुर चलाई जाएगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा से हावड़ा, 03510 खातीपुरा से आसनसोल, 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल, 04126 बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज, 05186, यशवंतपुर से छपरा, 04056 आनंद विहार टर्मिनस से बलिया, 02262 नई दिल्ली से दरभंगा, 02252 नई दिल्ली से पटना, 04034 दिल्ली से जयनगर, 07175 सिकंदराबाद से गोरखपुर, 06249 केएसआर बेंगलुरू से दानापुर, 07363 हुबली से ऋषिकेश, 01661 रानी कमलापति से दानापुर, 09063 वापी से दानापुर, 09413 अहमदाबाद से बरौनी, 09321 डा.अंबेडकरनगर से श्रीवैष्णो धाम कटड़ा, 09405 साबरमती से पटना के लिए बुधवार को ही चलाई जाएगी।

त्योहार विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 04040/04039 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस बुधवार और गुरुवार को चलेगी। इसका भी ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर होगा। गाड़ी संख्या 04684/04683 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04674/04673 नई दिल्ली -जयनगर -नई दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी, जिसका ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर होगा। गाड़ी संख्या 04074/04073 दिल्ली- कोलकाता-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी सात व नौ नवंबर को चलेगी, जो प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 01153/01154 देवलाली-दानापुर-मनमाड़ विशेष गाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। प्रयागराज छिवकी में इसका ठहराव होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।