Prayagraj News: यूपी के इस मेडिकल कालेज में दो छात्रों से रैगिंग, आरोपित छात्रावास से निष्कासित
पीड़ितों ने शिकायत कर बताया था कि उनसे रैगिंग हुई है। आरोप चतुर्थ वार्षिक सत्र के चार छात्रों पर लगा। कालेज प्रशासन ने जांच कराई तो घटना की वास्तविकता पता चली। इसके बाद एंटी रैगिंग टीम ने आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की। एंटी रैगिंग टीम के प्रमुख डा. दिलीप चौरसिया ने कहा कि आरोपित छात्रों की जो गलती सामने आई थी उसकी उन्हें सजा दी गई।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के दो छात्रों से रैगिंग और मारपीट के बाद आरोपित चार छात्रों पर कार्रवाई की गई है। उन्हें छह महीने के लिए छात्रावास से निष्कासित कर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
कालेज प्रशासन ने आरोपितों का सामान बाहर कर कमरों में ताला लगा दिया है। छात्रावास में जूनियर छात्रों की पार्टी पर वरिष्ठों ने आपत्ति जताई थी और यही मूल वजह एंटी रैगिंग टीम के सामने आई है। कालेज के छात्रावास में द्वितीय वर्ष के दो छात्रों से पिछले दिनों मारपीट हुई थी।
इसे भी पढ़ें-लग्जरी गाड़ी से चोरी कर रहे थे बकरी, चाचा-भतीजे ने दौड़ाया तो कर दिया हमला, एक की मौत
पीड़ितों ने शिकायत कर बताया था कि उनसे रैगिंग हुई है। आरोप चतुर्थ वार्षिक सत्र के चार छात्रों पर लगा। कालेज प्रशासन ने जांच कराई तो घटना की वास्तविकता पता चली। इसके बाद एंटी रैगिंग टीम ने आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के सामने गुर्राया बाघ, सीएम बोले- 'नहीं-नहीं रे... नाराज हो गया रे'; देखें VIDEO
एंटी रैगिंग टीम के प्रमुख डा. दिलीप चौरसिया ने कहा कि आरोपित छात्रों की जो गलती सामने आई थी उसकी उन्हें सजा दी गई। बताया कि आरोपितों के माता-पिता को नहीं बुलाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।