Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold-Silver Price: यूपी में सोने-चांदी की कीमत में भारी उछाल, प्रयागराज के बाजार में पसरा सन्नाटा

Gold Silver Price today सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने प्रयागराज के सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा दिया है। दो महीने में 10 ग्राम सोना 6500 रुपये और एक किलो चांदी 9000 रुपये महंगी हो गई है। आने वाले त्योहारी सीजन में कीमतों में और तेजी का अनुमान है। इससे आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लगा है।

By rajendra yadav Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 28 Sep 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
सोने-चांदी के दाम तेजी आई है। जागरण

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा है। लगभग दो माह के भीतर दस ग्राम सोना 6500 तो एक किलो चांदी नौ हजार रुपये महंगी हुई है। इस समय दस ग्राम सोना 78000 व एक किलो चांदी की कीमत 91000 रुपये है। व्यापारियों को अंदेशा है कि नवंबर शुरू होने तक सोना 83 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 95 हजार रुपये किलो तक पहुंच सकती है।

कुछ ही दिन बाद त्योहारी सीजन शुरू होगा। कीमत में आई तेजी फिर आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को सोचने को विवश कर रही है। सोने-चांदी की महंगाई ने लोगों की जेब को प्रभावित किया है। सराफा कारोबारी पीयूष रंजन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल की मानें तो सोने-चांदी की कीमतों में हुई वृद्धि का बाजार में खासा असर पड़ा है। ग्राहक बाजार से दूर हैं।

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल व अवध में झमाझम बारिश, चार की मौत; 30 से अध‍िक जिलों में अलर्ट जारी

अक्टूबर से त्योहारी सीजन शुरू होगा। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार आभूषण की ठीक-ठाक बिक्री होगी, लेकिन जिस प्रकार से कीमतों में तेजी आई है, उससे तो लग रहा है कि बाजार में इसका असर पड़ेगा।

राजेश सिसोदिया व अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि सोना व चांदी अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर है। इससे सबसे ज्यादा छोटे व्यापारियों पर असर पड़ा है।

सोना प्रति 10 ग्राम

तिथि
कीमत
07 अगस्त 71500
16 अगस्त 71800
24 अगस्त 73800
31 अगस्त 73900
01 सितंबर 73800
10 सितंबर 74000
15 सितंबर 74750
20 सितंबर 75200
25 सितंबर 77400
27 सितंबर 78000

चांदी प्रति किलो

तिथि कीमत
07 अगस्त 82000
16 अगस्त 83000
24 अगस्त 86000
31 अगस्त 87000
01 सितंबर 87200
10 सितंबर 84600
15 सितंबर 87900
20 सितंबर 88700
25 सितंबर 90500
27 सितंबर 91000

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन गेम में लाखों हारने की बात कहने वाला युवक बिहार नहीं, कानपुर का

इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने के बाद से ही सोने व चांदी की कीमतों में लगातार तेजी आई है। इसका सीधा असर आभूषण बाजार पर पड़ा है। दिनभर सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है। व्यापारी ग्राहकों की राह ताकते रहते हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें