Move to Jagran APP

प्रयागराज में मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रूट सवा चार घंटे रहा बाधित; लगभग एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित

प्रयागराज में निंरजन डाट पुल पर बुधवार 3.07 बजे मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए। कानपुर की तरफ से आ रही यह मालगाड़ी डाउन लाइन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रही थी। इसके बाद प्रयागराज से प्रयाग होकर प्रतापगढ़ तथा रामबाग होकर वाराणसी जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन क्लियर हो सकी।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Published: Wed, 26 Jun 2024 05:39 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 05:39 PM (IST)
प्रयागराज जंक्शन के पास निरंजन पुल पर डिरेल हुई मालगाड़ी। जागरण

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। देश के सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में वैगन के अप लाइन पर भी चले जाने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर संचालन पूरी तरह ठप हो गया। गैस कटर से इनको को अलग किया गया तो करीब सवा तीन घंटे बाद डाउन लाइन और सवा चार घंटे बाद अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।

डाउन लाइन पर सबसे पहले 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित गुजारा गया। रेलवे ने घटना की जांच के टीम बनाई है। एक खाली मालगाड़ी गाजियाबाद से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जा रही थी। प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में ही ट्रेन के मध्य में रहे तीन वैगन तेज आवाज के साथ पटरी से नीचे उतर गए। स्पीड बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन तेज झटके के कारण वैगन अप लाइन तक तिरछे होकर पहुंच गए।

कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया गया। घटनास्थल पर छह लाइनें गुजरती हैं। इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट अप-डाउन पूरी तरह से बाधित रहा, जबकि प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग, प्रयागराज से वाया प्रयाग लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग पर भी डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का संचालन रुका रहा। तकनीकी टीम व रेलवे अधिकारी पहुंचे तो ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ।

पटरी से उतरे वैगनों को गैस कटर से काटकर अलग किया गया। एक हिस्से को छिवकी की ओर व दूसरे हिस्से को प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ाया गया। शाम पांच बजे गोरखपुर वंदे भारत को मध्य लाइन को खाली कराकर जंक्शन पर भेजा गया। घटनास्थल से पहले आउटर पर रुकी ट्रेनों से उतरकर लोग पैदल ही घर जाने लगे। शाम 6.20 बजे 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को डाउन लाइन से गुजराने के बाद इस ट्रैक को चालू कर दिया गया।

इसके बाद वाराणसी, लखनऊ व प्रतापगढ़ रूट पर भी ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। शाम 7:20 बजे बाद अप लाइन भी शुरू हुई। सीपीआरओ, उमरे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अभी सुपरवाइजर लेवल का ज्वाइंट नोट बनाया जा रहा है। जांच के बाद कमेटी डीआरएम के साथ महाप्रबंधक को भी अपनी रिपोर्ट भेजेगी। फिलहाल द्रुत गति से रेलवे ट्रैक को बहाल किया गया।

इनका बदला गया रूट

दुर्घटना में मालगाड़ी का 17वां, 18वां व 19वां वैगन पटरी से उतरा था। इसके कारण दो ट्रेनों का रूट बदला गया। इसमें 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया कामायनी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन से प्रयाग, जंघई वाराणसी की बजाय प्रयागराज छिवकी, व्यासनगर, वाराणसी से होकर भेजा गया।

12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर की बजाय वाराणसी, व्यासनगर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर से चलाया गया।ये ट्रेनें प्रभावित रही दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को गाजियाबाद से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में निरंजन पुल पर डिरेल हुई तो उसका प्रभाव प्रयागराज के सभी रूटों पर देखने को मिला।

दिल्ली-हावड़ा रूट पर संचालन पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान वंदेभारत, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस, 04126 सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन, सीमांचल एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस आदि प्रभावित रहीं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.