Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'सरकार धर्म व राजनीति का मिश्रण कर जनता को कर रही गुमराह', सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने BJP पर कसा तंज

कैथी चौराहे के अमर बाजार में अपना दल कमेरावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सिराथू विधायक डा. पल्लवी पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार धर्म और राजनीति का मिश्रण करके गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा सरकार के सारे कार्य संविधान विरोधी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सीएल पटेल ने कहा कि सभी लोग आइएनडीआइए गठबंधन को मजबूत करें।

By Vikas Kumar Pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 26 Jan 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
'सरकार धर्म व राजनीति का मिश्रण कर जनता को कर रही गुमराह', पल्लवी पटेल ने BJP पर कसा तंज

संवाद सूत्र, करछना। गुरुवार को कैथी चौराहे के अमर बाजार में अपना दल कमेरावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सिराथू विधायक डा. पल्लवी पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार धर्म और राजनीति का मिश्रण करके गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा सरकार के सारे कार्य संविधान विरोधी है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सीएल पटेल ने कहा कि सभी लोग आइएनडीआइए गठबंधन को मजबूत करें। राष्ट्रीय सचिव दिलीप पटेल ने कहा कि अपना दल एक विचारधारा है, इसकी रक्षा के लिए आप तैयार रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नंदलाल पटेल व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने किया।

इस दौरान इश्तियाक हैदर, धर्मेंद्र पटेल, दुर्बेश पटेल, प्रेमचंद पटेल, रामसागर पटेल, नंदलाल पटेल, रामबाबू पटेल, रामतौल पटेल पूर्व प्रमुख करछना, विधान सभा अध्यक्ष देशराज पटेल, अजय पटेल प्रधान, अमर बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।

लालापुर प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड जसरा के बसहरा तरहार में अपना दल कमेरावादी पार्टी का संपर्क संवाद कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कौशांबी विधायक डा. पल्लवी पटेल ने कहा कि पार्टी समाज में लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मौजूदा सरकार जो धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है, उससे बचकर अपनी पार्टी को मजबूत बनाना होगा। कहा कि धर्म व्यक्तिगत हित के लिए होता है जबकि देश सामाजिक हितों के लिए होता है। जब मंदिर नहीं था तब भी राम थे और लोगों की उनमें श्रद्धा थी। रही।

संयोजक पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष भूषण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डा. सीएल पटेल, लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र पटेल, बलबीर सिंह पटेल ब्लाक अध्यक्ष सपा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, प्रदेश महासचिव इश्तियाक हैदर आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: अब अपराधियों पर एक साथ प्रहार कर रही यूपी और एमपी की पुलिस, इन तरह कसा जा रहा शिकंजा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर