GST राजस्व में लगातार गिरावट: जून, जुलाई के बाद अब तीसरे महीने भी कम आया टैक्स, विभाग में खलबली
प्रयागराज में लगातार तीसरी बार जीएसटी राजस्व में गिरावट आई है। अगस्त में सिर्फ 141 करोड़ रुपये ही जमा हुए हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 161 करोड़ रुपये जमा हुए थे। सीमेंट सरिया और कुछ अन्य सेक्टरों से मिलने वाला टैक्स कम था। लगातार तीसरे महीने टैक्स में कमी आने से विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। राज्य कर विभाग में लगातार तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब गुड्स एंड सर्विस टैक्स कम आया है। पिछले वर्ष अगस्त में 161 करोड़ रुपये जमा हुआ था, इस बार 27 अगस्त तक करीब 141 करोड़ रुपये ही कर मिला है।
राज्य कर विभाग ने अगस्त में जमा हुए कर की मंगलवार शाम गणना की। इसमें करीब 141 करोड़ रुपये ही जमा हुए थे। सीमेंट, सरिया व कुछ अन्य सेक्टरों से मिलने वाला टैक्स कम था। इसके पहले जुलाई में 90.10 करोड़ रुपये जमा हुआ था। यह पिछले वर्ष जुलाई में जमा हुए 192.20 करोड़ की अपेक्षा दो करोड़ रुपये कम था।
अगस्त में टैक्स कम मिलने पर विभाग में खलबली
जून में करीब 174 करोड़ रुपये जमा हुए थे, जो पिछले वर्ष जून में मिले कर से लगभग 12 करोड़ कम थे। जून, जुलाई के बाद अगस्त में कम टैक्स मिलने पर विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है।सूत्रों की मानें तो 31 अगस्त के बाद एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन रामकुबेर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा करेंगे। इसमें जून से अगस्त तक किन कारणों से कम टैक्स जमा हुआ है, इस बारे में बिंदुवार पूछा जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में वन माफिया का आतंक: अवैध तरीके से काट डाले लाखों के पेड़, तीन दिन बाद अब एक्शन में आए अधिकारी
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में कैसे रहेगा गंगा में स्वच्छ और पर्याप्त जल? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।