Move to Jagran APP

Gyanvapi Update: ज्ञानवापी स्थित वुजूखाना के सर्वे मामले की नहीं हो सकी सुनवाई, अब दो दिसंबर को मिली नई डेट

Gyanvapi Mosque Survey ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली तारीख 2 दिसंबर नियत की है। इस बीच संभल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद सामने आया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने दावा किया है कि यह मस्जिद हरिहर मंदिर है। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:35 PM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआइ से सर्वे मामले में आज लंच बाद सुनवाई नहीं हो सकेगी। कोर्ट ने अगली तारीख दो दिसंबर नियत कर दी है। यह जानकारी सिविल पुनरीक्षण याचिका दायर करने वाली राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दी है।

संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, सर्वे का आदेश

काशी और मथुरा के बाद संभल की जामा मस्जिद का मामला कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने अपने पिता व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन सहित आठ लोगों की ओर से मंगलवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) में वाद दायर किया है। उनका दावा है कि संभल की शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है।

इस मुकदमे में नोएडा निवासी पार्थ यादव और वेदपाल सिंह, संभल निवासी महंत ऋषिराज गिरि, राकेश कुमार, जीतपाल यादव, मदनपाल और दीनानाथ भी वादी हैं। कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है। सर्वे की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्र्राफी और फोटोग्राफी भी होगी।

इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंची

आदेश के बाद देर शाम वीडियोग्राफी कराई गई। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क व विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहेल इकबाल ने भी मौके पर आकर अधिकारियों से बात की।

वाद में भारत संघ को प्रतिवादी बनाया है। कोर्ट 29 नवंबर को अगली सुनवाई करेगा। इस दिन एडवोकेट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। 95 पेज के वाद में दावा किया गया है कि भगवान कल्कि का जन्म संभल में ही होना है। कई प्रमाण से स्पष्ट है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ही मस्जिद का निर्माण कराया गया है। सर्वे के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी।

जामा मस्जिद समिति की ओर से इसका अनाधिकृत रूप से उपयोग किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद एडवोकेट कमिश्नर वीडियो ग्राफी करने जामा मस्जिद पहुंच गए। उनके साथ वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी थे। रात करीब आठ बजे सांसद व अन्य लोगों के आने पर उनसे अधिकारियों ने बात की है।

नौ बजे के करीब ए़डवोकेट कमिश्नर लौट आए। एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि मंगलवार को करीब पांच घंटे तक मुख्य हाल व अन्य हाल की वीडियोग्राफी कराई गई है।

कोर्ट का आदेश

कोई भी आदेश पारित करने से पहले दूसरे पक्ष को भी सुना जाना जरूरी है। इसलिए भारत सरकार व अन्य दूसरे पक्षों को सुने जाने के लिए नोटिस भेजा जाए। दोनों पक्ष सुनने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। कमीशन के लिए एडवोकेट कमिश्नर अपनी मौके की रिपोर्ट अदालत में नियत तिथि को प्रस्तुत करें। मामला संवेदनशील होने के कारण उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाए। डीएम व एसपी मौके पर पुलिस बल उपलब्ध कराएं।

विश्वनाथ धाम में खुलेगा बिहार का पर्यटक सूचना केंद्र

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चौक स्थित इम्पोरियम भवन में बिहार का पर्यटक सूचना केंद्र खुलेगा। इसके लिए इम्पोरियम भवन के भूतल पर 784 वर्ग फीट में स्थान आवंटित किया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इसकी विशेष साज-सज्जा कराएगा।

इसे भी पढ़ें-नागा संन्यासियों की इन 15 तस्‍वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर! संगमनगरी में हुआ जोरदार स्‍वागत

पटना राज्य ब्यूरो के अनुसार बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं। इन देसी-विदेशी पर्यटकों को बिहार तक लाने के लिए यह पर्यटक सूचना केंद्र खोला जा रहा है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को नव्य-भव्य स्वरूप देते समय ही सभी प्रांतों के पर्यटक केंद्र धाम परिसर में खोलने का खाका खींचा गया था। इसके लिए बिहार के अलावा दक्षिण के भी कई राज्य मंदिर प्रशासन के संपर्क में हैं।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि विश्वनाथ धाम में देश-विदेश से श्रद्धालु-सैलानी आते हैं। उनकी सुविधा के लिए मंदिर की ओर से बहुभाषी सूचना केंद्र खोला जा रहा है। प्रांतीय पर्यटक सूचना केंद्र खोलने में भी मदद की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।