प्रयागराज के स्कूलों में 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' अभियान कल से, शिक्षकों के लिए संकल्प कार्यक्रम
प्रयागराज के सभी परिषदीय स्कूलों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम कल से शुरू होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ यह कार्यक्रम आयोजित करेगा। बीएसए देवव्रत सिंह ने बताया कि विद्यालय को स्वच्छ और प्रेरणास्पद बनाने का प्रयास किया जाएगा। विद्याज्ञान विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जिसके लिए आनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। मिशन कर्मयोगी के पंजीयन में शिक्षकों को कठिनाई आ रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों मेंं एक सितंबर से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए सभी विकासखंड के शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से सभी स्कूलों में संकल्प कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत स्कूलों में पठन पाठन के साथ अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सेवा भाव एवं जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित करने की पहल की जाएगी।
बीएसए देवव्रत सिंह के अनुसार विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखने के लिए सभी को प्रयास करना है। विद्यालय की संपदा, संसाधन और समय को राष्ट्रीय धरोहर मानते हुए उनका संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करना है जहां, किसी प्रकार का भेदभाव न हो तथा सभी समानता, सौहार्द और सहयोग की भावना से कार्य करें। यह अभियान शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का माध्यम न मानकर, चरित्र निर्माण, आत्मविकास एवं समाज सेवा का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित करने वाला है।
विद्यालय को केवल शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का केंद्र मानते हुए उसके गौरव को निरंतर बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील करने की कोशिश की जाएगी। एक सितंबर को यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर सभी स्कूलों में किया जाएगा। प्रभावी व प्रेरणादायी आयोजन करने के साथ आगे भी इस तरह के वातावरण को बनाए रखने का प्रयास होगा।
विद्या ज्ञान प्रवेश प्रक्रिया शुरू
विद्याज्ञान विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वर्ष आवेदन आनलाइन माध्यम से ही लिए जा रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चे का आवेदन पत्र https://www.vidyagyan.in वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के स्कूलों में 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' अभियान कल से, शिक्षकों के लिए संकल्प कार्यक्रम
मिशन कर्मयोगी के पंजीयन में कठिनाई
शिक्षकों, शिक्षेणतर कर्मियों, अधिकारियों व लिपिकीय संवर्ग के लिए मिशन कर्मयोगी लांच किया गया है। कर्मयोगी प्लेटफार्म पर आवेदन करना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके तहत ई आफिस से परिचयन कराना, जेम पोर्टल के जरिए खरीद, स्वयं के भीतर नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ सूचना के अधिकार को जानने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- नौ सितंबर से बंद होगा फाफामऊ पुल, लखनऊ-अयोध्या से प्रयागराज आने वाले जान लें 15 दिनों तक किधर से शहर में पहुंचें
प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा
तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता व शिष्टाचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व शिक्षेणतर कर्मियों को कोई एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जरूर पूरा करना है। इसके लिए प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। https://igotkarmayogi.gov.in लिंक पर जाकर कर्मी अपना पंजीयन करा सकते हैं लेकिन पंजीयन में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। जनपद के बहुत से शिक्षकों ने बताया कि कुछ कालम भरने के बाद प्रक्रिया बाधित हो जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।