Move to Jagran APP

प्रयाग का महात्म्य बढ़ाएगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, चार माह में होगा तैयार

प्रयागराज के नगर कोतवाल लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेंटर प्रक्रिया पूरी कर ली है। गुरुग्राम की यूनीवास्तु बूट्स इंफ्रा एलएलपी को टेंडर मिला है। 30 जुलाई से पूजन के बाद निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लेटे हनुमान मंदिर में 37.57 करोड़ रुपये में कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:11 AM (IST)
Hero Image
कॉरिडोर महाकुंभ 2025 के लिए रखी गई आधारशिला। जागरण (फाइल फोटो)
 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। साधना-आराधना और जप-तप की पावन धरा संगमनगरी का माहात्म्य हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी बढ़ाएगा। कॉरिडोर महाकुंभ 2025 के पहले नवंबर तक तैयार हो जाएगा। मंगलवार दिन में लगभग 10.45 बजे शुभ मुहूर्त में भूमि भूजन हुआ। जय श्रीराम के उद्घोष, ढोल-नगाड़ा, डमरू वादन के बीच विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातनी परंपरा के साथ आधारशिला रखी गई।

महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत वैसे तो शहर में लगभग सात हजार करोड़ रुपये से 450 से ज्यादा छोटी-बड़ी परियोजनाओं का कार्य चल रहा है, जिनमें हनुमान मंदिर, अक्षयवट व महर्षि भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर का विशेष रूप से निर्माण कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल

इसके अलावा मां अलोपशंकरी देवी, श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर, नागवासुकि मंदिर समेत दर्जनभर से ज्यादा मंदिरों का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। दो कॉरिडोर व मंदिरों का कार्य पहले शुरू हो चुका है मगर हनुमान मंदिर कारिडोर निर्माण में सेना की जमीन के चलते देरी हो गई।

इससे हनुमान मंदिर कारिडोर के एक ही चरण का कार्य महाकुंभ के पहले हो सकेगा। दूसरे चरण का कार्य महाकुंभ के बाद कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

पहले चरण के कार्य के लिए मंगलवार को मंदिर के महंत बलवीर गिरि, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी ने भूमि पूजन किया। पूजन के बाद मंदिर कारिडोर का कार्य शुरू करा दिया। यह चार माह में तैयार हो सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।