Move to Jagran APP

त्‍योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़, प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने को मारामारी; दोगुना से ज्‍यादा यात्री हो गए सवार

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कतार लगवाकर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को कोच में बैठाया। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए आधा किमी की लंबी लाइन लग गई। ट्रेन में चढ़ने को मारामारी की नौबत आ गई थी। किसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जा सका।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 12:58 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की आपात खिड़की से अंदर जाता युवक।- जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सूबेदारगंज व प्रयागराज छिवकी स्टेशनों की हालत यह हो गई है कि ट्रेनों के रुकते ही उसमें सवार होने के लिए यात्री टूट पड़ते हैं। गेट पर धक्कामुक्की होने लगती है। सोमवार को दिन और रात में यह दृश्य दिखाई दिया। प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकी नहीं कि यात्रियों की भीड़ दौड़ पड़ रही थी।

प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कतार लगवाकर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को कोच में बैठाया। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए आधा किमी की लंबी लाइन लग गई। ट्रेन में चढ़ने को मारामारी की नौबत आ गई थी। किसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जा सका। आकस्मिक खिड़की तक से लोगों को कोच में चढ़ना पड़ा। अन्य ट्रेनों में भी यही हाल रहा।

दरअसल, दीवाली पर घर आए लोग अब नौकरी पर महानगरों को लौट रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ गई है। इसको लेकर अयोध्या जाने वाली ट्रेन तथा त्रिवेणी का प्लेटफार्म तक बदलना पड़ा। भीड़ के मद्देनजर रेलवे रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 04369 दरभंगा-नई दिल्ली वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन मंगलवार को होगा। इसी तरह 04087 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी भी मंगलवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन पर भी रुकेगी।

गाड़ी संख्या 09191/09192 वडोदरा-जयनगर–रतलाम अनारक्षित विशेष गाड़ी का ठहराव प्रयागराज छिवकी में होगा। गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज छिवकी में रुकेगी। गाड़ी संख्या 06261/06262 यशवंतपुर-दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष का ठहराव प्रयागराज छिवकी होगा। ट्रेन नंबर 06251/06252 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस विशेष प्रयागराज छिवकी में रुकेगी। गाड़ी संख्या 06259/06260 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष प्रयागराज छिवकी आएगी।

महाकुंभ के पहले ही ट्रेनों के संचालन में नया कीर्तिमान स्थापित -रेलवे मंडल प्रयागराज की टीम ने महाकुंभ के पहले ही यात्री गाड़ियों के परिचालन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 475 यात्री गाड़ियों को परिचालित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल ने 250 मेल एक्सप्रेस, 121 पैसेंजर और 104 ‘ट्रेन आन डिमांड’ गाड़ियों सहित कुल 475 गाड़ियों का परिचालन किया। वर्तमान में चल रहे मेंटेनेंस कार्यो, स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल पर निर्माण कार्य, 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के निर्बाध रूप से चलाने के साथ मंडल के सभी विभागों के बेहतर समन्वय के फलस्वरूप रिकार्ड गाड़ियों का परिचालन किया जा सका। इस उपलब्धि में सभी विभागों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज श्रीकृष्ण शुक्ला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए के यातायात विभाग के टीम की प्रशंसा की और भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि परिचालन के कर्मचारियों की मेहनत और लगन उत्तर मध्य रेलवे को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।

त्योहारी सीजन में रेलवे और रोडवेज ने खूब की कमाई -इस त्योहरी सीजन में रेलवे और रोडवेज ने खूब कमाई की है। एयरलाइंस कंपनियों पर भी धनवर्षा हुई है। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज के पांच दिनों के महापर्व ने रेलवे, रोडवेज व एयरलाइंस कंपनियों को जमकर कमाई का मौका दिया। रोडवेज ने कुल चार करोड़ रुपये की कमाई की।

दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को प्रयागराज डिपो समेत अन्य डिपो की बसों से सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। जिससे रोडवेज की कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक रही। प्रयागराज के सिविल लाइंस बस डिपो, मीरजापुर, प्रतापगढ़, जीरो रोड, लीडर रोड, लालगंज, बादशाहपुर और मंझनपुर डिपो से हजारों यात्रियों ने अपने घर जाने के लिए बस सेवा का सहारा लिया। त्योहार पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाईं और बसों के फेरे भी बढ़ाए।

दीपावली से एक दिन पहले 30 अक्तूबर को सभी डिपो से 97 लाख रुपये की आय हुई। दीपावली के दिन 31 अक्तूबर को प्रयागराज डिपो की बसों से सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया। इस दिन एक करोड़ दो लाख 73 हजार रुपये की रिकार्ड कमाई हुई। दीपावली के बाद भैया दूज तक रोडवेज की कमाई का सिलसिला जारी रहा। एक नवंबर को रोडवेज ने 58 लाख 12 हजार 529 रुपये की आय अर्जित की। दो नवंबर को भी सभी डिपो से कुल 60 लाख 6 हजार 484 रुपये का राजस्व हासिल हुआ। तीन नवंबर को यात्रियों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई, फिर भी रोडवेज ने 84 लाख 55 हजार 290 रुपये की कमाई की। वहीं रेलवे व एयरलाइंस कंपनियों की कमाई करोड़ों में हुई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।