Holi 2024 Dry Day: शराब के शौकीन ध्यान दें, यूपी के इस शहर में होली पर नहीं छलका पाएंगे जाम- जारी हुए आदेश
Holi 2024 Dry Day होली त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन सख्त रूख अपना रहा है। होली को लेकर हर जिले में गाइड लाइन जारी हो रही है। इस दौरान संगम नगरी प्रयागराज में होली के दिन और अगले दिन की दोपहर तक जाम नहीं छलका पाएंगे। प्रशासन ने डेढ़ दिन का ड्राई डे घोषित कर दिया। इस नियम को हर दुकानदार को मनाना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Holi 2024 Dry Day होली के त्योहार पर 25 मार्च को पूरे दिन अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर, माडल शाप, भांग की दुकानें बंद रहेंगी। शाम को पांच बजे ये दुकानें खोली जा सकेंगी। मतलब, होली वाले दिन शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक शराब की बिक्री हो सकेगी।
अगले दिन 26 मार्च को नगरीय क्षेत्र में शराब के ठेके दोपहर दो बजे खुलेंगे। ये निर्देश डीएम नवनीत सिंह चहल की ओर से बुधवार को जारी किए गए। निर्देश में कहा गया है कि बंदी के समय किसी भी दुकान से शराब की बिक्री पकड़ी गई तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
होलिका दहन स्थलों पर चाक-चौबंद के निर्देश
नये स्थानों पर होलिका दहन की अनुमति न दी जाये, होलिका दहन स्थलों पर चाक-चौबन्द सफाई व्यवस्था रख कर चूना डलवा दिया जाये। साथ ही इन स्थलों पर अग्नि शमन यन्त्रों की व्यवस्था भी की जाये। होली पर्व पर किसी भी प्रकार के जुलूस प्रशासन से अनुमति लेकर ही निकाले जायें। अवैध शराब के नियंत्रण को आबकारी अधिकारी टीम गठित कर कार्यवाही करें।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज से गोरखपुर आ रही वंदे भारत पर फिर चला पत्थर, चटका कोच का शीशा, यात्री सहमे
होली के दिन देशी व विदेशी शराब की दुकानें बन्द रखने जिला आबकारी अधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। परम्परागत आयोजन से अलग किसी भी कार्यक्रम की अनुमति न दी जाये। होली के जुलूस के समय तेज आवाज वाले वाद्य यंत्रों, आतिशबाजी, उत्तेजित नारे न लगाये जायें, डीजे की ध्वनि सीमा नियमानुसार ही रखी जाये।
होली पर्व पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग के आदेशहोली पर्व पर भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जाये। अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। हर्ष फायरिंग न की जाये, जुलूस में शस्त्र लेकर जाने की अनुमति न दी जाये।इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में सट्टेबाज गैंग का हुआ खुलासा, इनकी एक सप्ताह की कमाई जानकर पुलिस भी रह गई दंग
होली पर्व पर यातायात के साथ-साथ बिजली, पेयजल आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाये। होली के पूर्व अभियान चला कर खाद्य पदार्थो की दुकानों पर छापे डाल कर जांच करायी जाये। मावा, मिष्ठान व मसाला की दुकानों के नमूने लिये जायें। इसके अलावा पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।