Move to Jagran APP

Holi 2024: सावधान! होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो खानी पड़ेगी हवालात की हवा, CCTV से निगरानी रख रही पुलिस

Holi 2024 शराब पीकर होली पर हुड़दंग करना भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वाले हवालात की हवा खाएंगे। पुलिस की ओर से हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि हुड़दंगियों और उपद्रवियों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। जरूरी स्थानों पर बैरियर भी लगाए गए हैं। बताया गया है कि शहर में 930 से ज्यादा स्थान पर होलिका दहन होगा।

By Tara Gupta Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:25 PM (IST)
Hero Image
होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो खानी पड़ेगी हवालात की हवा
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शराब पीकर होली पर हुड़दंग करना भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वाले हवालात की हवा खाएंगे। पुलिस की ओर से हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती रहेगी।

जिले में कुल चार हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा, जहां पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। बताया गया है कि शहर में 930 से ज्यादा स्थान पर होलिका दहन होगा। इसी तरह गंगानगर और यमुनानगर क्षेत्र में भी सैकड़ों स्थान पर होली जलाई जाएगी। इस दौरान वहां कोई बखेड़ा न हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन है सतर्क

चौक, लोकनाथ, शाहगंज, मुट्ठीगंज, कटरा, खुल्दाबाद क्षेत्र में मिश्रित आबादी भी। ऐसे में यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी विशेष स्थान पर और अलग से होलिका नहीं जलाने की बात कही गई है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर सभी एसीपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने और असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही गई है।

सीसीटीवी से हो रही है निगरानी

अधिकारियों का कहना है कि हुड़दंगियों और उपद्रवियों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। जरूरी स्थानों पर बैरियर भी लगाए गए हैं। शनिवार को डीसीपी सिटी दीपक भूकर, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने अपने-अपने जोन में पीस कमेटी की बैठक करते हुए सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही किसी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तीन जिलों में तो महावत तैयार, सपा के गढ़ में कौन होगा हाथी पर सवार; बसपा लगा सकती है 'दिग्गज' पर दांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।